मेयर वनीत धीर का बड़ा एक्शन, मुलाजिमों को दी सख्त चेतावनी

जालंधर : मेयर वनीत धीर ने नगर निगम के कमिश्नर संदीप ऋषि और निगम के अधिकारियों के साथ शहर के अलग – अलग स्थानों का दौरा किया। मेयर ने फागिंग करने वाले मुलाजिमों को सख्त निर्देश देते हुए कहा,कि कोई भी मुलाजिम पार्षद की लेटर के बिना पेट्रोल पंप से तेल नहीं लेगा। उन्होंने पेट्रोल पंप के मैनेजर को भी सख्त हिदायत देते हुए कहा कि पार्षद की लेटर के बिना किसी को भी तेल नहीं दिया जायेगा।

मेयर वनीत धीर जब दौरे के दौरान लाडोवाली रोड पंप पर पहुंचे तो कई सफाई वाली गाड़ियां 10 : 30 बजे तक खड़ी मिलीं। मेयर ने ड्राइवरों को हिदायत दी की 9 : 30 बजे के बाद कोई भी गाड़ी खड़ी नजर नहीं आनी चाहिए। वहीँ जब मेयर लम्मापिंड पहुंचे ,वहां डम्पर प्रैशर गाड़ी खड़ी देखी,तो उन्होंने ड्राइवर से पुछा,ड्राइवर ने कहा , कि वह काम खत्म करके आया है। मेयर ने मौके पर पार्षद को फ़ोन करके पुछा तो पता चला कि ड्राइवर कोई काम नहीं करके आया है। इसपर कार्रबाई करते हुए मेयर वनीत धीर ने ड्राइवर को ससपेंड करने के आदेश दे दिए। इसके बाद एक टिप्पर ड्राइवर से भी पुछा गया ,उसने भी झूठ बोला ,उसको भी शो -कॉज नोटिस जारी किया गया है।

उन्होंने वरियाणा डंप का मुआइना भी किया। वहां कूड़े का बिना वजन कराये ही फेंका जा रहा था। मेयर ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि कूड़े को बिना वजन कराये ना फेंका जाये। अगर दोबारा ऐसा हुआ तो सभी को ससपेंड कर दिया जायेगा। मेयर ने कहा कि वह अब खुद सुबह 7 से 10 बजे तक शहर के अलग अलग स्थानों पर जाकर इलाके का खुद मुआइना करेंगे। मेयर के इस एक्शन के बाद पूरे नगर निगम के अधिकारियों में हड़कंप मच गया है।

Related posts

नगर निगम और पुलिस की नशे के विरुद्ध संयुक्त कार्रवाई, अली मोहल्ले में तस्कर की अवैध संपत्ति ध्वस्त

Breaking: भार्गव नगर में ज्वेलर की दुकान पर चोरों का धावा, गनपॉइंट पर नकदी और गहने ले हुए फरार

Daily Horoscope : आज के दिन वृषभ राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति में सुधार के हैं योग, पढ़ें राशिफल