हिसार के निजी अस्पताल में भयंकर आग, 1 महिला मरीज की मौत

दोआबा न्यूज़लाईन (हिसार/हरियाणा)

हिसार: हरियाणा के हिसार में आईटीआई चौक पर स्थित वीके न्यूरोकेयर एंड ट्रामा रिसर्च अस्पताल में भयंकर आग लग गई। मिली जानकारी के अनुसार यह आग एसी बॉक्स में ब्लास्ट के बाद अस्पताल में फ़ैल गई। आग की खबर से अस्पताल में चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई। इस हादसे में एक महिला मरीज की मौत हो गई है। मृतक महिला मरीज की पहचान मंजीत कौर के रूप में हुई है।

घटना की सूचना तुरंत दमकल विभाग और पुलिस को दी गई। आग लगने के तुरंत बाद अस्पताल स्टाफ की मदद से गंभीर हालत वाले 18 मरीजों को रेस्क्यू कर पास के जिंदल अस्पताल में शिफ्ट करवाया गया। इस दौरान एक महिला मरीज की शिफ्टिंग के बाद दूसरे अस्पताल में मौत हो गई। यह आग फस्ट फ्लोर पर आईसीयू के पास जनरल वार्ड के बाहर एसी में शॉर्ट सर्किट के कारण जोरदार ब्लास्ट के कारण अस्पताल में लगी है।

सूचना पाकर मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने करीब 2 गाड़ियों से एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद काबू पा लिया। मौके पर सूचना पाकर पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंची। पुलिस के अनुसार आग में कोई जनि नुकसान नहीं हुआ है।

Related posts

रेलवे ने गर्मियों की छुट्टियों के चलते फिरोजपुर कैंट-पटना और अमृतसर-दरभंगा के बीच शुरू की स्पेशल ट्रेनें

गोवा में धार्मिक यात्रा के दौरान मची भगदड़, 7 की मौत और 40 से ज्यादा घायल

पानी की समस्या को लेकर कांग्रेस के विधायक और पूर्व हॉकी खिलाडी प्रगट सिंह ने की प्रेस कांफ्रेंस