दिल्ली शराब निति मामला: 17 महीने बाद आज जेल से बाहर आएंगे मनीष सिसोदिया

CBI-ED केस में मिली जमानत

दोआबा न्यूज़लाईन

नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि दिल्ली शराब घोटाला केस में तिहाड़ जेल में बंद मनीष सिसोदिया की जमानत को आज सुप्रीम कोर्ट ने मंजूर कर लिया है। बता दें कि मनीष सिसोदिया पिछले 17 महीनों से तिहाड़ जेल में बंद हैं। उन्हें पिछले साल 26 फरवरी को पहले CBI ने भ्रष्टाचार केस में और फिर 9 मार्च को ED ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था। आज उन्हें इस केस में रहत मिली है। जिसके चलते उन्होंने 28 फरवरी, 2023 को मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।

वहीं इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा कि केस में अब तक 400 से ज्यादा गवाह और हजारों दस्तावेज पेश किए जा चुके हैं। आने वाले दिनों में केस खत्म होने की दूर-दूर तक कोई संभावना नहीं दिख रही है। ऐसे में सिसोदिया को हिरासत में रखना उनके स्वतंत्रता के मौलिक अधिकार का उल्लंघन करना होगा। बताया जा रहा है कि सिसोदिया आज शाम तक जेल से बाहर आ सकते हैं। सबसे पहले सुप्रीम कोर्ट की ऑर्डर कॉपी राउज रेवेन्यू कोर्ट भेजी जाएगी। ऐसे में सिसोदिया को 10-10 लाख का बेल बॉन्ड भरना होगा। फिर रिलीज ऑर्डर तिहाड़ जेल भेजा जाएगा, जिसके बाद सिसोदिया बाहर आएंगे।

वहीं मनीष सिसोदिया की रिहाई की खबर से उनके परिवार सहित आप पार्टी के कार्यकर्ताओं में भी ख़ुशी की लहर है।

Related posts

जालंधर देहात पुलिस ने अंतरराज्यीय चूरा-पोस्त तस्करी गिरोह का किया भंडाफोड़

कुल्चा विक्रेता बेच रहा था चाइना डोर पुलिस ने पकड़ा

विजिलेंस ब्यूरो ने PSPCL के जेई और लाइनमैन को रिश्वत लेते रंगे हाथों किया काबू