मानव सहयोग स्कूल जालंधर ने दिखाया विद्यार्थियों को परीक्षा पर चर्चा का सीधा प्रसारण

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/ एजुकेशन)

मानव सहयोग स्कूल जालंधर के विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ परीक्षा पर चर्चा का सीधा प्रसारण दिखाया गया। इस प्रसारण को कक्षा 9वीं 10वीं 11वीं और 12वीं के विद्यार्थियों ने प्रत्यक्ष रूप से देखा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा परीक्षा के दिनों में विद्यार्थियों को होने वाले मानसिक तनाव से मुक्ति दिलवाने के लिए जो विचार बिंदु बताए गए विद्यार्थियों ने उन्हें बड़े ध्यानपूर्वक सुना और उन तथ्यों को ध्यान में रखते हुए अपनी होने वाली वार्षिक परीक्षा के लिए योजनाबद्ध ढंग से तैयारी करने का प्रण लिया। विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती रजनी शर्मा ने भी विद्यार्थियों को तनावमुक्त रहते हुए अपनी वार्षिक परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए प्रेरित किया।

Related posts

जालंधर ने नीति आयोग के आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम में जीता प्रथम पुरस्कार: DC

जालंधर : ये क्या? दुकान पर रेड करने गए GST विभाग के अधिकारी को बनाया बंधक, हुआ भारी हंगामा

लोहियां पुलिस ने अभियान “युद्ध नशे विरुद्ध” दौरान काबू किया 1 नशा तस्कर, 28 नशीली गोलियां और 75 नशीले कैप्सूल बरामद