जालंधर में बड़ी सड़क दुर्घटना, वाहनों के उड़े परखच्चे

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर : शहर में सड़क दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही है, इसी कड़ी में दो वाहनों की आपस में भीषण टक्कर हो गई। मिली सूचना के अनुसार थाना लांबड़ा के अधीन आते गांव बाजरा रोड पर टाटा ब्लैक कार चालक ने डॉक्टर की गाड़ी को टक्कर मार दी है, जिससे दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए है। टक्कर इतनी भीषण थी कि वाहनों के परखच्चे उड़ गए हैं। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई तथा घायलों को कार से बाहर निकाला गया। जिसके बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

वहीं घटना की सूचना मिलते ही सबंधित थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर आगे की जांच शुरू कर दी है। ए.एस.आई. निरंजन सिंह ने दोनों वाहनों को जब्त कर आगे की कार्रवाई भी शुरू कर दी है।

Related posts

कानून व्यवस्था का अंतिम संस्कार: राजिंदर बेरी, पूर्व विधायक

लाला लाजपत राय इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग के विद्यार्थियों के लिए आयोजित विदाई समारोह “रुख्सत”

RTA कार्यालय पर ताला लगाने की बजाय अपराधों पर ताला लगवाएँ भगवंत मान : इंजी. चंदन रखेजा