जालंधर में बड़ी सड़क दुर्घटना, वाहनों के उड़े परखच्चे

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर : शहर में सड़क दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही है, इसी कड़ी में दो वाहनों की आपस में भीषण टक्कर हो गई। मिली सूचना के अनुसार थाना लांबड़ा के अधीन आते गांव बाजरा रोड पर टाटा ब्लैक कार चालक ने डॉक्टर की गाड़ी को टक्कर मार दी है, जिससे दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए है। टक्कर इतनी भीषण थी कि वाहनों के परखच्चे उड़ गए हैं। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई तथा घायलों को कार से बाहर निकाला गया। जिसके बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

वहीं घटना की सूचना मिलते ही सबंधित थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर आगे की जांच शुरू कर दी है। ए.एस.आई. निरंजन सिंह ने दोनों वाहनों को जब्त कर आगे की कार्रवाई भी शुरू कर दी है।

Related posts

जालंधर : विजिलेंस चीफ पर एक्शन के बाद जालंधर पहुंचे ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत भुल्लर, दस्तावेजों को खंगाला

शाहकोट पुलिस ने धोखाधड़ी मामले में एक भगोड़े को किया गिरफ्तार

जालंधर: 2 मंजिला कोठी में लगी भीषण आग, घर का सारा सामान जलकर राख