जालंधर में बहुस्तरीय नारकोटिक्स और आर्म्स स्मगलिंग नेटवर्क का भंडाफोड़, 5 आरोपी गिरफ्तार

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस की CIA टीम ने आरोपियों से बरामद की 1.5 किलो हेरोइन व 7 अवैध हथियार

जालंधर: नशे के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने एक बहुस्तरीय नारकोटिक्स और आर्म्स स्मगलिंग नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान जालंधर सिटी पुलिस की सीआईए टीम ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं बताया यह भी जा रहा है कि यह अपराधी कुख्यात गैंगस्टर गोपी के लिंक में हैं। इस बड़ी कार्रवाई की पुष्टि पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने की है।

इस संबंध में पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि जालंधर सिटी पुलिस की सीआईए टीम के इंचार्ज सुरिंदर सिंह कंबोज के नेतृत्व में आरोपियों से 1.5 किलोग्राम हेरोइन और सात अवैध हथियार बरामद करने में सफल रही। गिरफ्तार आरोपी लंबे समय से पंजाब में नशा और हथियारों की सप्लाई नेटवर्क में सक्रिय थे और गैंगस्टर गोपी के निर्देश पर काम कर रहे थे। फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है, ताकि इस नेटवर्क से जुड़े और लोगों की पहचान की जा सके और उन्हें गिरफ्तार किया जा सके।

Related posts

मानव सहयोग स्कूल के विद्यार्थियों ने बाढ़ प्रभावितों के लिए पहुंचाई राहत सामग्री

जिला प्रशासन अब स्कूली विद्यार्थियों को वित्तीय साक्षरता और डिजिटल धोखाधड़ी से बचने की देगा ट्रेनिंग

भगवान वाल्मीकि जी के प्रकट दिवस के उपलक्ष्य पर धार्मिक यात्रा का आयोजन, श्री वाल्मीकि तीर्थ अमृतसर जाएंगी 500 बसें