बठिंडा में बड़ा हादसा: पुल से अनयंत्रित होकर खाई में गिरी बस, 8 की मौत

दोआबा न्यूजलाईन

बठिंडा: पंजाब के बठिंडा से एक बड़े सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार बठिंडा में एक निजी कंपनी की बस अनयंत्रित होकर नाले में जा गिरी। इस भयानक हादसे में करीब 8 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि यह बस तलवंडी सबो से बठिंडा आ रही थी। लेकिन रास्ते में एक पुल पर बारिश की वजह से बस का संतुलन बिगड़ गया और बस नाले में जा गिरी।

जानकारी के अनुसार यह हादसा बठिंडा के जीवन सिंह वाला गांव के पास हुआ, जब एक बस पुल से टकराने के बाद नाले में गिर गई। हादसे की खबर मिलते ही एनडीआरएफ, पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से बचाव अभियान चलाया जा रहा है।

Related posts

नगर निगम मामले में सिर्फ रमन अरोड़ा नहीं , भ्रष्ट पुलिस अधिकारियों की भी जाँच हो -अशोक सरीन हिक्की

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी ,13 किलो हेरोइन के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को प्लास्टिक प्रदूषण के प्रति किया जागरूक