BREAKING NEWS : बड़ा हादसा टला ,बाल – बाल बची 146 यात्रियों की जान

दोआबा न्यूज़लाईन

चेन्नई : Major accident averted, lives of 146 passengers narrowly saved इस समय की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। मस्कट से 146 यात्रियों को लेकर चेन्नई हवाई अड्डे पर उतरते समय विमान का टायर फट गया। सूचना है कि सभी यात्री सुरक्षित हैं। चेन्नई हवाई अड्डे के अधिकारीयों ने बताया कि जैसे ही विमान हवाई अड्डे पर उतरा उसका पीछे वाले टायरों में से एक टायर फट गया। लेकिन सभी यात्री सुरक्षित हैं। विमान की वापसी की उड़ान रद्द कर दी गई है। यात्रियों को शहर के अलग -अलग होटलों में ठहराया गया है।

Related posts

6th बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भाग लेने थाईलैंड पहुंचे PM मोदी, एयरपोर्ट पर जोरों-शोरों से हुआ स्वागत

जामनगर में हादसे का शिकार हुआ फाइटर जेट, एक पायलट की मौत और दूसरा घायल

देर रात वक्फ बिल लोकसभा में पास