JALANDHAR में बड़ा हादसा होने से टला,बिना ड्राइवर 150 मीटर दौड़ा ट्रक

जालंधर : जालंधर – अमृतसर हाईवे पर उस समय बड़ा हादसा होने से टला ,जब एक ट्रक बिना ड्राइवर के 150 मीटर तक दौड़ता चला गया।
गनीमत रही के कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।

जानकारी के अनुसार जालंधर – अमृतसर हाईवे पर इंडियन ऑयल डिपो के पास सर्विस लेन पर खड़ा ऑयल टेंकर बिना ड्राइवर अपने आप चलने लगा और 150 मीटर तक दौड़ता रहा। इस दौरान सर्विस लेन पर खड़े कई वाहनों को टेंकर ने टक्कर मारी। लोगों ने ऑयल वाले टेंकर से इदर – उदर होकर अपनी जान बचाई। गनीमत यह रही की कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। एक दो लोगों को मामूली चोटें आई है।

उक्त ट्रक कैसे स्टार्ट हुआ इसकी अभी तक कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिली है ,लेकिन सर्विस लेन पर दौड़ता ट्रक एक ढाबे पर जाकर तब रुका , जब उसने सर्विस लेन पर खड़े एक एक्टिवा और स्कूटर को टक्कर मारी,उसके साथ ही बिजली के खंभे को भी नुकसान पहुँचाया। इसमें ढाबा मालिक का भी काफी नुकसान हुआ।

घटना की जानकारी मिलते ही सड़क सुरक्षा फोर्स भी मौके पर पहुंच चुकी थी।

Related posts

जालंधर पुलिस ने 32 हॉटस्पॉट पर चलाया तलाशी अभियान, NDPS के कुल 11 मामले दर्ज

जालंधर ग्रामीण पुलिस ने आदमपुर से काबू किया 1 तस्कर, 200 ग्राम हेरोइन और 1 मोटरसाइकिल बरामद

जालंधर-फगवाड़ा नेशनल हाईवे पर रेस लगाते युवकों की बाइक आपस में टकराई, 4 नीग्रो सहित 6 घायल