सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के छात्र माहिन सेठी ने JEE एडवांस में हासिल किया आल इंडिया 999वां रैंक

दोआबा न्यूज़लाइन

जालंधर: शहर के मास्टर गुरबंता सिंह मार्ग स्थित सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल के छात्र माहिन सेठी ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित जेईई एडवांस में आल इंडिया 999वां रैंक हासिल किया। इससे पहले उसने जेईई-1 और जेईई-2 में भी बेहतरीन अंक प्राप्त करके समूह और अभिभावकों को गौरवान्वित किया। वह अपने माता-पिता से प्रेरित हैं, जो इंजीनियरिंग पेशे में हैं, मां पूनम सेठी डेविएट में सेवाएं देती हैं और पिता गौरव सेठी एल.पी.यू. में सेवाएं प्रदान करते हैं।

उनकी इस उपलब्धि पर ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा और वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने माहिन और उनके माता-पिता को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Related posts

जालंधर के डॉ. अंबेडकर नगर के लोगों के साथ राजनीति कर रही है AAP सरकार : राजिंदर बेरी, पूर्व MLA

जालंधर में श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाशपर्व के उपलक्ष्य में आज निकलेगा भव्य नगर कीर्तन, रुट डाइवर्ट

Daily Horoscope : मेष से मीन राशियों पर बनी रहेगी आज शनिदेव की कृपा दृष्टि, पढ़ें राशिफल