दुनिया को अलविदा कह गए महाभारत के ‘कर्ण’ पंकज धीर, कैंसर से थे पीड़ित

दोआबा न्यूजलाइन

मनोरंजन: टीवी इंडस्ट्री से एक बड़ी दुखद खबर निकल कर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि छोटे पर्दे के पॉपुलर टीवी शो महाभारत में दानवीर कर्ण का किरदार बखूबी निभाने वाले एक्टर पंकज धीर का आज यानि बुधवार को निधन हो गया। दरअसल पंकज लंबे समय से कैंसर जैसी बीमारी से जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे थे लेकिन आज 68 वर्षीय पंकज हार गए।

एक्टर के निधन की पुष्टि सिने & टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन (CINTAA) ने आधिकारिक बयान में की है। CINTAA ने लिखा, “गहरे शोक और दुःख के साथ हम सूचित करते हैं कि हमारे ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन और CINTAA के पूर्व माननीय महासचिव पंकज धीर जी का आज 15 अक्टूबर 2025 को निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार आज शाम 4:30 बजे, पवन हंस, विले पार्ले (पश्चिम), मुंबई के पास किया जाएगा।”

बताते चलें कि पंकज के पिता सी.एल. धीर एक डायरेक्टर और प्रोड्यूसर थे। उन्होंने 60 और 70 के दशक में कई फिल्मों में काम किया। वहीं, पंकज के बेटे निकितिन धीर भी एक्टर हैं। निकितिन की शादी एक्ट्रेस कृतिका सेंगर से हुई है।

जानकारी के अनुसार एक्टर पंकज ने कई हिंदी फिल्मों और टीवी सीरियलों में काम किया। उन्हें चंद्रकांता, युग, द ग्रेट मराठा और बढ़ो बहू जैसे शो में देखा गया। वे आशिक आवारा, सड़क, सोल्जर और बादशाह जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं।

Related posts

जालंधर पहुंची म्यूजिक ट्रैक “तकिया ही नहीं” की टीम, गीतकार तजिंदर ताज का है यह पहला ऑडियो वीडियो म्यूजिक ट्रैक

सुपुर्दे खाक हुए उस्ताद शाहकोटी, अंतिम विदाई देने पंजाबी संगीत जगत की कई बड़ी हस्तियां पहुंची

कॉमेडियन भारती के घर फिर गुंजी किलकारियां, दूसरे बेटे के माता-पिता बने भारती-हर्ष