लायलपुर खालसा कॉलेज के MSC (गणित) तीसरे सेमेस्टर के नतीजे रहे शानदार

दोआबा न्यूज़लाइन

जालंधर (सतपाल शर्मा) गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी द्वारा घोषित एम.एस.सी. गणित तीसरे सेमेस्टर के नतीजे शानदार रहे। लायलपुर खालसा कॉलेज के छात्र नवदीप ने 10 में से 7.40 एस.जी.पी.ए. हासिल कर यूनिवर्सिटी मेरिट में आठवां स्थान हासिल किया। इस अवसर पर गवर्निंग काउंसिल की अध्यक्ष सरदारनी बलबीर कौर और प्रिंसिपल डॉ. सुमन चोपड़ा ने विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों और अध्यापकों को विशेष रूप से बधाई दी। प्रिंसिपल डॉ. सुमन चोपड़ा ने विद्यार्थियों को भविष्य में और अधिक मेहनत और लगन से पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर वाइस प्रिंसिपल प्रो. नवदीप कौर, गणित विभागाध्यक्ष डॉ. हरजीत सिंह, डॉ. दिनकर शर्मा, डॉ. पलविंदर सिंह और डॉ. नितिका भी मौजूद रहे।

Related posts

बड़ा हादसा : जम्मू से पठानकोट आ रही मालगाड़ी पटरी से उतरी, जालंधर सिटी और कैंट स्टेशन पर आने वाली ट्रेन हुई प्रभावित

“पीक लोड” में बिजली दरें बढ़ाना उद्योगों पर भारी बोझ: सुनील शर्मा

जालंधर: नकोदर की पुलिस पार्टी ने 6 ग्राम हेरोइन सहित 01 नशा तस्कर को किया काबू