लायलपुर खालसा कॉलेज में वॉलीबॉल लीग-2025 का हुआ आयोजन

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर: शहर के लायलपुर खालसा कॉलेज के मैदान में कर्मचारियों के बीच वॉलीबॉल टूर्नामेंट आयोजित करवाई गई। इसका आयोजन फिजिकल एजुकेशन और खेल विभाग द्वारा किया गया था। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. सुमन चोपड़ा ने की। वॉलीवॉल लीग टूनामेंट में एलकेसी की तीन टीमें एलकेसी वॉरियर्स, एलकेसी फाइटर्स और एलकेसी स्पार्टन्स का गठन किया गया। इन टीमों का गठन शिक्षण एवं गैर-शिक्षण स्टाफ सदस्यों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया था। प्रतियोगिता के प्रारंभ में प्राचार्य डॉ. सुमन चोपड़ा, प्रो. नवदीप कौर रजिस्ट्रार और डॉ. एस.एस. बैंस ने खिलाड़ियों का परिचय कराया।

प्राचार्य डॉ. सुमन चोपड़ा ने इस अवसर पर सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी तथा उनसे पूरी खेल भावना के साथ खेलने को कहा। एलकेसी वॉरियर्स के कप्तान डॉ. दिनकर शर्मा और टीम के सदस्य डॉ. अरुण देव शर्मा, डॉ. हरजिंदर सिंह, डॉ. गुरप्रीत सिंह, प्रो. ओकार सिंह, गोपीचंद, एल.के.सी. फाइटर्स के कैप्टन डॉ. पलविंदर सिंह और टीम के सदस्य डॉ. अजीतपाल सिंह, प्रो. मनीष गोयल, प्रो. सरबजीर सिंह, प्रो. सिमरनजीत सिंह, प्रो. मनवीर कुमार, विनीत गुप्ता एवं सुनील कुमार तथा एल.के.सी. स्पार्टन कप्तान प्रो. अजय कुमार और टीम के सदस्य डॉ. मनप्रीत सिंह लेहल, डॉ. करणबीर सिंह, प्रो. सतपाल सिंह, डॉ . गोबिंद राम, प्रो. ओंकार सिंह और प्रो. भागवत वहां थे।

इन तीन टीमों के बीच दो मैच आयोजित किए गये। जिसमें एल.के.सी. वॉरियर्स ने चित्रा ट्रॉफी पर कब्जा किया, जबकि एलकेसी ने स्पार्टन दूसरे स्थान पर तथा एल.के.सी. तीसरे स्थान पर रहा। फाइटर्स तीसरे स्थान पर रहे। प्राचार्य डॉ. सुमन चोपड़ा की अगुआई में एलकेसी ने मैच जीत लिया। उन्होंने कहा कि इस मैच ने स्टाफ के बीच खेलों में एक नया मील का पत्थर स्थापित किया है। उन्होंने कहा कि हमें गर्व है कि हमारे शिक्षक और अन्य कर्मचारी न केवल अपने कार्य में कुशल हैं, बल्कि शारीरिक रूप से भी स्वस्थ हैं। उन्होंने यह भी कहा कि विद्यार्थियों को अपने शिक्षकों से प्रेरणा लेनी चाहिए।

उन्होंने आशा व्यक्त की कि कर्मचारी भविष्य में अन्य क्षेत्रों में भी ऐसी ईमानदारी का प्रदर्शन करते रहेंगे। पुरस्कार वितरण समारोह में प्राचार्य डाॅ. सुमन चोपड़ा के साथ। गगनदीप कौर, प्रो. नवदीप कौर से डा. एस.एस. बैंस उपस्थित थे। प्रो संजीव कुमार आनंद, का. सुरिंदर पाल मेड और डा. कार्यक्रम के दौरान कमेंटेटर की भूमिका दलजीत कौर ने निभाई। छात्र तालिब बसीर मलिक व जगदीप सिंह ने रेफरी की भूमिका निभाई तथा छात्र साहिल बसीर मलिक ने स्कोरबोर्ड की भूमिका निभाई। खेल विभाग के कर्मचारी जगदीस सिंह,  तीरथ राम, श्री आकाश ने इस मंच के आयोजन में विशेष भूमिका निभाई। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों के अलावा शिक्षण एवं गैर-शिक्षण स्टाफ सदस्य तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थी भी उपस्थित थे।

Related posts

MLA रमन अरोड़ा ने फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन और जिला प्रशासन द्वारा ‘ईट राइट’ मेले का किया उद्घाटन

फिल्लौर पुलिस ने दुकानों और राहगीरों से लूटपाट करने वाले गिरोह के 3 सदस्यों को किया काबू

नशे के विरुद्ध जंग जारी, कमिश्नरेट पुलिस जालंधर ने ड्रग नेटवर्क को बनाया निशाना, 250 पुलिसकर्मियों के साथ 14 जगहों पर छापेमारी