लुधियाना पुलिस ने राहगीरों को लूटने वाली गैंग का किया भंडाफोड़, 5 लुटेरे काबू

दोआबा न्यूज़लाईन

लुधियाना: पंजाब के लुधियाना में आज पुलिस ने राहगीरों को लूटने वाली गैंग का भंडाफोड़ करते हुए पांच लुटेरों को पकड़ा है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने तीन अलग-अलग मामलों में गिरोह के इन पांच लुटेरों को पकड़ा। जिनके पास से पुलिस ने 6 वाहन और दर्जनों मोबाइल बरामद किए हैं।

जानकारी के अनुसार पुलिस ने पांचो लुटेरों के खिलाफ केस दर्ज कर उनको नजदीकी जेल में भेजा दिया है। जानकारी देते हुए एसीपी रूपदीप कौर ने बताया कि पुलिस टीम ने 5 लुटेरों को पकड़ा। जिनमें दो महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं। पुलिस के अनुसार आरोपियों की पहचान विक्रमजीत सोनू, सुमन, ख़ुशी, अमित चौहान और निखिल निवासी लुधियाना के रूप में हुई है। जिनके कब्जे से 3 एक्टिवा, 3 बाइक और कई मोबाइल और एक लोहे का दात भी बरामद किया है। उन्होंने बताया कि यह गैंग राहगीरों को हथियार के बल पर अपना निशाना बना कर लूटते थे, जिन पर पहले से भी विभिन्न थानों में मामले दर्ज हैं।

Related posts

राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने छठे राजेश्वरी कला महाउत्सब का किया उद्धघाटन

पंजाब में PRTC की बसें बंद, 7 से 9 अप्रैल को रहेगा चक्का जाम , जाने कारण

DAVIET की बड़ी सफलता, संस्था के विद्याथियों को “सैप” लैब्स में मिला प्लेसमेंट