लुधियाना: 4 मंजिला बिल्डिंग में लगी भयानक आग, दुकानों में रखा लाखों का सामान जलकर राख

दोआबा न्यूजलाइन

लुधियाना: पंजाब के लुधियाना में बीती रात एक चार मंजिला बिल्डिंग में आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग लुधियाना के आत्म पार्क पुलिस चौकी के सामने चार मंजिला बिल्डिंग में स्थित कार एसेसरीज की दुकानों में लगी थी। वहीं लोगों के मुताबिक आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है। गनीमत रही कि आग में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।

वहीं एक राहगीर ने जानकारी देते हुए कहा कि वह सड़क से गुजर रहा था तो अचानक उसने उक्त बिल्डिंग से धूआ निकलता देखा। उसने जब गौर से बिल्डिंग को चेक किया तो पहली मंजिल पर बनी कार एसेसरीज की दुकानों में आग लगी हुई थी। जिसके बाद उसने शोर मचाया और आस-पास के लोगों को आग के बारे में बताया। जिसके बाद लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया। इलाका निवासियों के मुताबिक शार्ट सर्किट के कारण आग लगी है। उसने यह भी बताया कि दुकान के अंदर काफी सामान फूटने और धमाके की आवाज भी आ रही थी।

मिली जानकारी के अनुसार जब लोगों ने बिल्डिंग से आग की लपटें निकलती देखीं तो शोर मचाया और खुद बुझाने की कोशिश भी की, लेकिन बिल्डिंग चारों तरफ से बंद होने की वजह से कामयाबी नहीं मिली। यह आग बिल्डिंग में बनी दुकानों में लगी थी। इनमें से करीब तीन दुकानें कार एसेसरीज की थीं। इस आगजनी में दुकानों में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया है।

वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मियों ने आस-पास की बिल्डिंगों में से लोगों को बाहर निकाला और लिंक रोड पर पानी की गाड़ी खड़ी करके बौछारें चलाकर आग बुझाने कि कोशिश की। करीब अढ़ाई घंटे की कड़ी मशक्कत और 6 से 8 पानी की गाड़ियां लगने के बाद आग पर काबू पाया गया।

Related posts

लुधियाना रेलवे स्टेशन से बच्ची अगवा, CCTV में कैद आरोपी

प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर भाजपा मंडल 5 ने धर्म स्थान पर टेका माथा, उत्तम स्वास्थ्य की करी कामना

मेयर वनीत धीर का बड़ा एक्शन, मुलाजिमों को दी सख्त चेतावनी