दोआबा न्यूज़लाईन
देश : LPG Price: Relief to the common man, new rates released महीने की पहली तारीख को LPG कंपनियां नए रेट जारी करती हैं। इस महीने भी कंपनियों ने आम आदमी को राहत देते हुए ,कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में 30 रुपए तक की कटौती की गई है। नए रेट आज से ही लागू हो गए हैं। लगातार तीसरा महीना है जब तेल कंपनियों ने LPG के रेटों में कटौती की है। नई दरों के बाद दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर के ताजा दाम 1646 रुपए ,कोलकत्ता में 1756 रुपए ,मुंबई में 1598 रुपए और चेन्नई में 1819 रुपए है। घरेलु सिलेंडर के दामों में कोई बदलाब नहीं है। LPG कंपनियों ने फरबरी महीने के बाद घरेलु गैस सिलेंडर के दामों में कोई बदलाब नहीं किया है।