अक्टूबर महीने की शुरुआत में लोगों को बड़ा झटका, महंगा हुआ LPG गैस सिलेंडर

दोआबा न्यूज़लाईन

नई दिल्ली: 1 अक्टूबर यानि आज से लोगों को एक बड़ा झटका लगा है। मिली जानकारी के अनुसार आज यानि 1 अक्टूबर 2024 से कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी गई है। जिसके बाद अब 19 किलो वाला कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 48.50 रुपये से 50 रुपये तक महंगा मिलेगा। इंडियन ऑयल की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली में अब 19 किलोग्राम एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 1740 रुपये हो गई है। हालांकि घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह पहले की तरह ही सामान कीमत पर मिलता रहेगा।

जानकारी के अनुसार आज से 19 किलो वाला कॉमर्शियल सिलेंडर 48.50 रुपए महंगा हो गया है। अब दिल्ली में इसकी कीमत 48.50 रुपए बढ़कर ₹1740 हो गई है, जबकि पहले ये ₹1691.50 में मिल रहा था। कोलकाता में यह ₹1850.50 में मिल रहा है, जबकि पहले इसके दाम ₹1802.50 थे। वहीं अगर बात करें मुंबई कि तो वहां कॉमर्शियल सिलेंडर अब 1644 रुपए से बढ़कर 1692.50 रुपए का हो गया है। चेन्नई में सिलेंडर 1903 रुपए का मिल रहा है।

Related posts

दिल्ली विधानसभा चुनाव का बजा बिगुल, कब होगी वोटिंग, जानें…

दिल्ली, यूपी से लेकर बिहार-बंगाल तक दहली धरती, नेपाल में 7.1 तीव्रता से आया Earthquake

एयर कमोडोर साहू ने संभाला तुगलकाबाद बेस रिपेयर डिपो के एयर कमांडिंग ऑफिसर का पदभार