लोकसभा चुनाव: BSP ने अमृतसर सहित 3 सीटों पर जारी की उम्मीदवारों की LIST

दोआबा न्यूज़लाईन (पंजाब/राजनीति)

पंजाब: लोकसभा चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी ने भी पंजाब की तीन सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं। पार्टी ने जारी लिस्ट में अमृतसर सहित 3 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया है। जिसमें BSP ने अमृतसर से विशाल संधू, चंडीगढ़ से डॉ. ऋतु सिंह और खंडूर साहिब से इंजीनियर सतनाम सिंह तूड़ को अपना उम्मदीवार घोषित किया है।

पार्टी द्वारा चुने गए उम्मीदवारों के बारे जानकारी देते हुए बसपा के राज्य प्रधान जसवीर सिंह गढ़ी ने बताया कि 29 वर्षीय सतनाम सिंह तूड़ बी.टैक पास है। वहीं अमृतसर से उम्मीदवार चुने गए विशान संधू ने 2020 में बसपा ज्वाइन की थी और जिला पदाधिकारी के तौर पर विधानसभा जंडियाला पर विधानसभा अटारी के संगठन की देख-रेख कर रहे थे। पार्टी ने चंडीगढ़ से डॉ.ऋतु पर भरोसा दिखाया है जो कि दिल्ली में प्रोफेसर रह चुकी हैं।

Related posts

बॉडी बिल्डर वरिंदर घुम्मन का अमृतसर के अस्पताल में निधन, HEART ATTACK के बाद दाखिल करवाया था अस्पताल में

LPG वितरक संघ ने बैठक में उठाई डिस्ट्रीब्यूटर्स की समस्याएं, अनुचित प्रथाओं पर जताया गहरा रोष

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने आज प्रदान किए माई भारत-राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार