जालंधर के इस मंदिर पर गिरी आसमानी बिजली, इलाके के लोगों में भय का माहौल

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर: पंजाब के जालंधर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार शहर के गांधी कैंप इलाके में स्थित प्रसिद्ध आर्य समाज मंदिर पर आज दोपहर आसमानी बिजली गिरी है। बताया जा रहा है कि आसमानी बिजली के मंदिर के ऊपर गिरने के कारण मंदिर के गुंबद का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है।

दरअसल आज जालंधर शहर में दोपहर से ही भारी बारिश हो रही है। जिसके साथ बादलों की गड़गड़ाहट और आसमानी बिजली चमक रही थी। झमाझम बारिश के कारण भले ही शहर का मौसम सुहावना हो गया है। लेकिन इसी बीच आर्य समाज मंदिर पर बिजली गिरी। वहीं आसमानी बिजली की चमक और गरज के साथ इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है। लेकिन इस सब में सबसे राहत भरी बात यह है कि मंदिर पर आसमानी बिजली गिरने के कारण कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।

Related posts

फिर वर्दी हुई दागदार, पंजाब महिला आयोग ने SSP जालंधर को भेजा नोटिस, SHO भूषण मामले में की जल्द कार्रवाई की मांग

जालंधर प्रशासन ने की 56 सड़क हादसों वाले ब्लैक स्पॉट्स की पहचान, DC ने तत्काल सुधार के दिए आदेश

विक्टर फोर्जिंग्स कंपनी ने बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए DC को भेंट की 1 लाख की सहायता राशि