जालंधर के इस मंदिर पर गिरी आसमानी बिजली, इलाके के लोगों में भय का माहौल

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर: पंजाब के जालंधर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार शहर के गांधी कैंप इलाके में स्थित प्रसिद्ध आर्य समाज मंदिर पर आज दोपहर आसमानी बिजली गिरी है। बताया जा रहा है कि आसमानी बिजली के मंदिर के ऊपर गिरने के कारण मंदिर के गुंबद का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है।

दरअसल आज जालंधर शहर में दोपहर से ही भारी बारिश हो रही है। जिसके साथ बादलों की गड़गड़ाहट और आसमानी बिजली चमक रही थी। झमाझम बारिश के कारण भले ही शहर का मौसम सुहावना हो गया है। लेकिन इसी बीच आर्य समाज मंदिर पर बिजली गिरी। वहीं आसमानी बिजली की चमक और गरज के साथ इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है। लेकिन इस सब में सबसे राहत भरी बात यह है कि मंदिर पर आसमानी बिजली गिरने के कारण कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।

Related posts

जालंधर में लंदन स्नो सिटी कार्निवल का आयोजन, आकर्षण का केंद्र बना “मरमेड शो”

जालंधर : कांग्रेस ने व्यापारियों के पक्ष में GST विभाग व पंजाब सरकार के खिलाफ किया पुतला फूंक प्रदर्शन

नहीं रहे वेटरन एथलीट फौजा सिंह, टर्बन टॉरनेडो नाम से थे मशहूर