मंडियों में धान की लिफ्टिंग उचित ढंग से सुनिश्चित की जाए : DC

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर : डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने अधिकारियों को मंडियों में उचित लिफ्टिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए और कहा कि किसी भी प्रकार की ढील बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि एस.डी.एम. अपनी सब डिविजन के अंतर्गत खरीद केन्द्रों की लगातार समीक्षा करें, ताकि किसी भी मंडी में कोई समस्या न हो।

डॉ.अग्रवाल ने बताया कि अब तक जिले की मंडियों में 109903 मीट्रिक टन धान की आमद हो चुकी है, जिसमें से 103230 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि खरीदे गए धान का 181 करोड़ रुपये का भुगतान भी सुनिश्चित किया गया है। खरीद प्रबंधों की समीक्षा करने के बाद डिप्टी कमिश्नर ने अधिकारियों को जिले की मंडियों में धान की उचित खरीद, लिफ्टिंग और समय पर भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए और कहा कि किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आनी चाहिए। उन्होंने लिफ्टिंग पर जोर देते हुए कहा कि संबंधित अधिकारी स्वयं नियमित तौर पर मंडियों में जाएं और उचित लिफ्टिंग सुनिश्चित करें।

Related posts

भाजपा सीनियर नेता मनोरंजन कालिया ने आप MLA रमन अरोड़ा की गिरफ्तारी पर किए कई खुलासे, पढ़ें पूरी खबर

Jalandhar: जिले में कल लगाई जाएगी राष्ट्रीय लोक अदालत

अपने ही विधायक के खिलाफ पंजाब सरकार का बड़ा एक्शन, MLA रमन अरोड़ा को विजिलेंस ने किया गिरफ्तार