प्रताप बाग इलाके में देर रात किराना स्टोर के मालिक से लूट, हजारों की नकदी-महंगा फ़ोन लेकर फरार आरोपी

दोआबा न्यूज़लाइन

जालंधर: शहर में लगातार हो रही लूट, चोरी और अन्य आपराधिक घटनाओं से पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई सवाल उठ रहे हैं। शहर के कई व्यस्त इलाकों से आये दिन सामने आ रही लूट, चोरी, छीना-झपटी जैसी अन्य आपराधिक घटनाएं इस बात की गवा हैं कि आरोपियों को अब न तो पुलिस का डर रहा है न कोई खौफ। ताजा मामला अब जालंधर के व्यस्त इलाके प्रताप बाग से सामने आया है जहां बीती देर रात बाइक सवार लुटेरों ने दुकान बंद कर घर जा रहे एक किराना स्टोर के मालिक को रास्ते में लूट लिया। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।

मिली जानकारी के अनुसार बीती देर रात 12:30 बजे के करीब भगत सिंह चौक के नजदीक मशहूर चोपड़ा किराना स्टोर के मालिक को दुकान बंद कर घर जाते हुए 4 हथियारबंद लुटेरों ने घेर लिया और उनसे करीब 20 हजार और महंगा मोबाइल छीन कर फरार हो गए। इस दौरान दुकानदार द्वारा विरोध करने पर बदमाशों ने उन पर दातर से हमला किया, जिससे वे गंभीर घायल हो गए। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।

वहीं घटना के बाद मौके से राहगीरों ने घायल दुकानदार को उसके घर पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचित किया और घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित के बयान दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस के अनुसार अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related posts

जालंधर के माता रानी चौक पर बीती रात भयानक Accident, बाल-बाल बचा परिवार

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस की बड़ी कामयाबी, 22 kg 300 ग्राम नशीले पदार्थ सहित 1 आरोपी गिरफ्तार

डॉ. जसबीर कुमार को पतारा मंडल अध्यक्ष मनोनीत होने पर बहुत-बहुत बधाई