पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में देर रात एयर स्ट्राइक, बमबारी में 30 लोगों की मौत

दोआबा न्यूजलाइन

हवाई हमला किसी दुश्मन मुल्क ने नहीं बल्कि पाकिस्तान वायुसेना ने आतंकवाद के खिलाफ किया

खैबर पख्तूनख्वा: पड़ोसी देश पाकिस्तान के राज्य खैबर पख्तूनख्वा से हवाई हमले की खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार खैबर पख्तूनख्वा के तिराह घाटी क्षेत्र में स्थित मत्रे दारा गांव में बीती देर रात जब लोग अपने घरों में सकून की नींद सो रहे थे, तभी एक हवाई हमले ने अचानक पूरे इलाके में दहशत मचा दी। बताया यह भी जा रहा है कि पाकिस्तान की वायुसेना द्वारा आतंकवाद के खिलाफ चलाए गए इस ऑपरेशन में 30 बेगुनाह नागरिकों की जान चली गई हैं, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। वहीं इस हमले में कई लोग घायल भी हुए हैं।
घटना रात करीब 2 बजे की बताई जा रही है।

आपको यह जान के हैरानी होगी कि यह हवाई हमला किसी दूसरे दुश्मन मुल्क ने नहीं किया था बल्कि खुद पाकिस्तान की वायुसेना ने यह हमला अपनी ज़मीन पर किया है। इस हवाई हमले में करीब 30 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 20 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि पाकिस्तान एयरफोर्स के JF-17 लड़ाकू विमानों ने यहां LS-6 गाइडेड बम गिराए। रिपोर्ट्स के अनुसार, लगभग 8 बम इलाके में गिराए गए, जिससे गांव भर में चंद मिनटों में भारी तबाही मच गई। धमाकों के बाद गांव के लोग इधर- उधर भागने लगे। धमाकों से इलाके में कई जगह आग तक लग गई और पूरे गांव में चीख-पुकार मच गई।

वहीं प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हमले के समय ज्यादातर लोग गहरी नींद में थे, जिसके कारण उन्हें संभलने तक का मौका नहीं मिला। अचानक आसमान में लड़ाकू विमानों की तेज गड़गड़ाहट सुनाई दी। पहले तो लोग कुछ समझ नहीं पाए, लेकिन फिर जैसे ही घरों से बाहर निकलकर ऊपर देखा, तो फिजा में नीचे गिरती हुई चमकती चीजें नजर आईं। कुछ ही पलों में एक के बाद एक कई बम गिरे, जिनमें से कुछ सीधे मकानों पर आकर फटे। इस हमले में कई महिलाएं और बच्चे अपनी जान गवा चुके हैं, जिससे यह हमला और भी दर्दनाक बन गया है।
कर ऊपर देखा, तो फिजा में नीचे गिरती हुई चमकती चीजें नजर आईं।

वहीं सरकारी सूत्रों के अनुसार, यह एयर स्ट्राइक आतंकवाद के खिलाफ चलाए गए एक “टारगेटेड ऑपरेशन” का हिस्सा थी। कहा जा रहा है कि इस क्षेत्र में सक्रिय कुछ आतंकवादी गुटों के खिलाफ यह एक्शन लिया गया। हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर इस बात की पुष्टि नहीं हुई है।

Related posts

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का नया फैसला, H-1B वीजा हुआ महंगा, भारतीयों पर भी होगा असर

रूस के कामचटका में भूकंप, 7.8 दर्ज की गई तीव्रता

नेपाल में हिंसक प्रदर्शन के बीच बड़ी खबर, PM केपी शर्मा ओली ने दिया इस्तीफा