दोआबा न्यूजलाइन
हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में स्थित प्रसिद्ध तीर्थस्थान बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में बाबा की गुफा के नजदीक मंदिर के गेट नंबर 5 के पास बने बट वृक्ष के पास लैंडस्लाइड हुआ है। जानकारी के अनुसार मंदिर के पास दो बड़ी चट्टानें गेट नंबर 5 के पास बनी शैड को तोड़ती हुई सीढ़ियों पर जा गिरीं। जिससे सीढ़ियों के साथ-साथ शैड में लगी ग्रिल को भी काफी नुकसान पहुंचा है।
गनीमत रही कि घटना के समय मंदिर परिसर में बहुत कम श्रद्धालु मौजूद थे, जिससे कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। वहीं अगर यह हादसा रविवार के दिन होता तो भारी नुकसान हो सकता था। क्योंकि रविवार के दिन मंदिर श्रद्धालुओं से खचाखच भरा रहता है। वहीं घटना के बाद से मंदिर प्रशासन ने गेट नंबर 5 श्रद्धालुओं के प्रवेश के लिए बंद कर दिया है। मंदिर अध्यक्ष एवं एसडीएम बड़सर राजेंद्र गौतम ने बताया कि गेट नंबर 5 और गेट नंबर 2 से श्रद्धालुओं की एंट्री फिलहाल के लिए बंद कर दी गई है। जब तक चटानों को हटाने कार्य पूरा नहीं हो जाता, तब तक श्रद्धालुओं का प्रवेश गेट नंबर 5 से बंद रहेगा।