लाला लाजपत राय ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन ने विश्व स्वास्थ्य दिवस पर निकाली जागरूकता रैली

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर: शहर के लाला लाजपत राय ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन ने आज विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर एक जागरूकता रैली का आयोजन किया, जिसका मुख्य विषय “मात् एवं नवजात स्वास्थ्य, स्वस्थ माँ, स्वस्थ भविष्य” था। यह जागरूकता रैली जागरुकता फैलाने के लिए आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभांरभ उद्‌घाटन समारोह के साथ हुआ, जिसमें अर्पना, आईएएस, जालंधर, डॉ. गुरमीत लाल, सिविल सर्जन, जालंधर, डीआईओ, राकेश चौपड़ा उपस्थित रहे। इसके साथ ही कॉलेज के निदेशक शिव मोदगिल, कॉलेज की प्रधानाचार्या नेहा वासुदेव, शिक्षक गण तथा स्वास्थ्य कर्मचारी उपस्थित रहे। सबने रैली में बढ़-चढ़ कर भाग लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत नारों के साथ हुई, जिसमें कई नारे लगाए गए जैसे कि:

  • अमली किसी को बनने नहीं देगें, पंजाब में नशा रहने नहीं देगें।
  • Don’t ‘sit, Get fit.
  • घर का खाओ, जंक फूड को दूर भगाओ।
  • Eat healthy, stay wealthy.
  • स्वस्थ जीवन‌शैली, खुशहाल भविष्य।

इस रैली का शुभारंभ आईएएस तथा सिविल सर्जन ने हरी झंडीं के साथ किया। यह जागरूकता रैली सिविल अस्पताल, जालंधर से शुरू की गई। रैली में छात्रों ने पोस्टर्स और नारे प्रदर्शित किए और सड़क पर चलकर लोगों को इस विषय पर जागरूक किया। उन्होंने इस अभियान के माध्यम से मातृ स्वास्थ्य, सुरक्षित प्रसव तथा सुविधाओं की आवश्यकता पर ध्यान आकर्षित किया। रैली के दौरान बच्चों ने इन नारों को जोर-जोर से दोहराया और पोस्टरों के माध्यम से जनता को संदेश दिया। यह रैली जिमखाना क्लब तक चली तथा इसमें महत्त्वपूर्ण संदेश का प्रसार किया गया।

इस अवसर कॉलेज के निदेशक शिव मोदगिल तथा कॉलेज की प्रधानाचार्या नेहा वासुदेव ने बच्चों को रैली का महत्त्व बताते हुए प्रोत्साहित किया तथा जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। लाला लालपत राय कॉलेज की यह पहल समाज में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम है। इस आयोजन के सफल आयोजन के लिए सभी उपस्थित लोगों का योगदान रहा।

Related posts

जालंधर : NCC ऑफिसर मेस में लगी आग, मची अफरा-तफरी

Daily Horoscope : आज इन राशि के जातकों के भाग्य का सूरज होगा उदय

जालंधर में मॉकड्रिल, भारी पुलिस बल तैनात