BSF और पंजाब पुलिस का संयुक्त सर्च ऑपरेशन, 17 करोड़ की हेरोइन पकड़ी

दोआबा न्यूज़लाईन

अमृतसर : अमृतसर से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पाकिस्तान से भारत में नशीले पदार्थों की बढ़ती तस्करी को रोकने के प्रयास में बीएसएफ और पंजाब पुलिस मिलकर सर्च ऑपरेशल चला रही है। इसी कड़ी में लगातार पाकिस्तान तस्करों को मुँह की कहानी पड़ रही है।
वहीं अमृतसर देहात पुलिस की सीआईए टीम ने 2 किलो 500 ग्राम हेरोइन बरामद की है। जिसकी इंटरनेशनल वैल्यू तकरीबन 17 करोड़ रुपए बताई जा रही है।

सीआईए टीम ने रेड कर आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान गुरलाल सिंह के रूप में हुई है, जो पाकिस्तान के एक तस्कर, लाला के संपर्क में था और उसके माध्यम से हेरोइन मंगवाता था। पुलिस ने गुरलाल सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

अमृतसर देहात के एसएसपी चरणजीत सिंह सोहल ने बताया कि यह आरोपी भारत-पाकिस्तान सीमा के पास डिफेंस नहर के पास जमीन ठेके पर लेकर खेतीबाड़ी करने की आड़ में नशीले पदार्थों की तस्करी कर रहा था। उसने पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए बड़ी मात्रा में हेरोइन मंगवाई और आगे इसे सप्लाई करने का धंधा कर रहा था।

Related posts

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार, 15 पेटी अवैध शराब जब्त

जालंधर में हाई वोल्टेज तारों की चपेट आया ओवरलोड ट्रक, बाल-बाल बचे लोग

जालंधर ग्रामीण पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सुलझाया हत्याकांड का मामला, 1 आरोपी गिरफ्तार