जालंधर: मकसूदां पुलिस ने 20 नशीली गोलियों सहित पकड़ा 1 नशा तस्कर

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर: जालंधर देहात के हरविंदर सिंह विर्क पीपीएस, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जालंधर ग्रामीण के दिशा-निर्देशों के अनुसार, समाज के बुरे तत्वों/नशा तस्करों के खिलाफ शुरू किए गए विशेष अभियान के तहत सरबजीत राय पीपीएस, पुलिस अधीक्षक (जांच), जालंधर ग्रामीण और सुरिंदर पाल धोगड़ी, पीपीएस, उप पुलिस अधीक्षक, सब डिवीजन, करतारपुर जिला, जालंधर ग्रामीण के नेतृत्व में पुलिस स्टेशन मकसूदां के प्रमुख अधिकारी सब-इंस्पेक्टर बलबीर सिंह की पुलिस पार्टी ने 01 नशा तस्कर से 20 नशीली गोलियां बरामद करके सफलता हासिल की।

इस संबंध में जानकारी देते हुए सुरिंदर पाल धोगड़ी, पीपीएस, उप पुलिस अधीक्षक सब डिवीजन करतारपुर जिला जालंधर ने बताया कि एएसआई राजिंदर सिंह पुलिस पार्टी के साथ लैपटॉप और प्रिंटर के साथ सरकारी गाड़ी नंबर पीबी 65-बीएच-0762 स्कॉर्पियो में गश्त पर गए और गांव नूरपुर से गांव मुबारकपुर तक संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की। इस दौरान पुलिस पार्टी जब शेरपुर गांव से थोड़ा पीछे पहुंची तो उन्हें सामने से एक युवक पैदल आता दिखाई दिया। जिसे एएसआई ने साथी कर्मचारियों की मदद से काबू कर लिया।

वहीं पूछताछ में उक्त व्यक्ति ने अपना नाम लखविंदर कुमार उर्फ ​​पीटी पुत्र स्वर्गीय देवराज निवासी गांव शेखे, थाना मकसूदा बताया, जिसके पास से बिना ब्रांड की 20 नशीली गोलियां बरामद हुई, जिनके विरूद्ध मुकदमा संख्या 77 दिनांक 21.04.2025 भा.द.प. 22-61-85 एन.डी.पी.एस. एक्ट थाना मकसूदां दर्ज रजिस्ट्रार कर आगे की कार्रवाई की गई। अब पुलिस आरोपी लखविन्द्र कुमार उर्फ ​​पी.टी. पुत्र स्वर्गीय देव राज को माननीय अदालत में पेश कर गहन पूछताछ लिए रिमांड पर लेगी। इस दौरान आरोपी से उसके बैकराउंड और बाकी के लिंक के बारे में पूछा जाएगा ।

Related posts

जालंधर : भारी पुलिस फोर्स के साथ सिविल अस्पताल में DCP ऑपरेशनल का सर्च अभियान, वाहनों को किया जब्त

जालंधर : मॉडल हाउस में व्यक्ति ने किया सुसाइड, जानें पूरा मामला

जालंधर : मेयर ने दोबारा गठित की कमेटियां, दो हफ्ते पहले एक पार्षद ने कमेटी से दे दिया था इस्तीफा, पढ़ें लिस्ट