जालंधर का लोहियां-फिल्लौर रेल मार्ग प्रभावित, 10 जून तक कई ट्रेनें रद्द

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/पंजाब)

जालंधर : एक बार फिर से यात्रियों को असुविधा होने जा रही हैं। क्योंकि जालंधर में नकोदर से लोहिया खास स्पेशल ट्रेन, फिल्लौर से लोहिया खास और लुधियाना से लोहिया खास ट्रेनें 10 जून तक प्रभावित रहेंगी। लोहिया खास फिल्लौर रूट पर नकोदर यार्ड में सेक्शन मेंटेनेंस का काम चल रहा हैं। इसके कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। बता दें कि भारी संख्या में इस रूट पर यात्री सफर करते हैं।

मिली जानकारी के अनुसार लोहियां खास से फिल्लौर के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 06983 और 06984, जालंधर से नकोदर स्पेशल ट्रेन (06971-06972) 10 जून तक पूर्ण रूप से रद्द रहेगी। वहीं, बाकी की ट्रेनें अपनी निर्धारित समय से देरी पर चलेंगी। जब मेन रूट पर किसी तरह की कोई परेशानी होने पर इसी रूट का इस्तेमाल किया जाता था। मगर अब ये अटरनेट रूट भी प्रभाव रहेगा।

Related posts

मानव सहयोग स्कूल के विद्यार्थियों ने बाढ़ प्रभावितों के लिए पहुंचाई राहत सामग्री

जिला प्रशासन अब स्कूली विद्यार्थियों को वित्तीय साक्षरता और डिजिटल धोखाधड़ी से बचने की देगा ट्रेनिंग

भगवान वाल्मीकि जी के प्रकट दिवस के उपलक्ष्य पर धार्मिक यात्रा का आयोजन, श्री वाल्मीकि तीर्थ अमृतसर जाएंगी 500 बसें