जालंधर की एक ओर बेटी ने बनाया रिकॉर्ड, जीता जूनियर मिस इंडिया का ख़िताब

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर: पंजाब के जालंधर की एक ओर बेटी ने अपना नाम रोशन किया है। जानकारी के अनुसार जालंधर शहर की छोटी बच्ची हरसीरत कौर ने जूनियर मिस इंडिया का ख़िताब अपने नाम किया है। बताया जा रहा है कि हरसीरत कौर तीसरी क्लास की छात्रा है। बताया जा रहा है कि प्रतियोगिता में 8 से 10 साल के बच्चों ने हिस्सा लिया था। जालंधर की हरसीरत कौर ने प्रतियोगिता जीत कर जूनियर मिस इंडिया का खिताब अपने नाम किया है। इसके साथ ही इस प्रतियोगिता में गुजरात की प्रियांशा चाहंदे दूसरे स्थान पर रहीं, जबकि सुंदरगढ़ की सनम कराली तीसरे स्थान पर रहीं। प्रतियोगिता में पूरे भारत से करीब 120 बच्चों ने हिस्सा लिया था।

जानकारी के अनुसार हरसीरत कौर शहर के एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ती है। वहीं हरसीरत के पिता गुर इकबाल सिंह और मां नीलू ने कहा कि हरसीरत ने पढ़ाई के साथ-साथ बड़ी मेहनत ओर लगन से यहां तक ​​का सफर तय किया है। पढ़ाई के साथ-साथ इस करियर पर ध्यान देना मुश्किल था, लेकिन उसने कर दिखया।

वहीं हरसीरत के पिता ने यह भी कहा कि उनकी बेटी मॉडल बनने के साथ-साथ डॉक्टर भी बनना चाहती है। हमारी बेटी कभी हार नहीं मानती। बेटी ने हमें गौरवान्वित किया है। उसने कड़ी मेहनत की है, जिसका नतीजा है कि आज उसे पुरस्कार मिला है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हरसीरत ने पिछले साल (2023) जूनियर मिस वर्ल्ड के लिए भी ऑडिशन दिया था। लेकिन तब हरसीरत का चयन नहीं हो पाया था। पिछले साल (2024) अगस्त के महीने में पंजाब के लुधियाना में हुए ऑडिशन में हरसीरत का चयन हुआ था।

Related posts

DC ने सड़क सुरक्षा को जन आंदोलन बनाने को कहा

जालंधर देहात पुलिस ने अंतरराज्यीय चूरा-पोस्त तस्करी गिरोह का किया भंडाफोड़

Daily Horoscope : शनिवार के दिन इन राशियों को मिलेगा लाभ