विदेश में जालंधर के युवक की मौत, वीडियो कॉल के जरिये बेटे को नम आंखों से दी अंतिम विदाई

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर : विदेशों में पंजाब के लोगों की मौतों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में जालंधर के युवक की अमेरिका में सड़क हादसे में मौत हो गई है। मृतक की पहचान उत्कर्ष मुंजाल निवासी पारस स्टेट बस्ती पीर दाद के रूप में हुई है। परिवार के सदस्यों ने बताया कि 6 अक्टूबर को गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, आदर्श नगर में रस्म उठाला रखा गया है। हादसे की सूचना मिलते ही जालंधर में रहने वाले मुंजाल के परिवार व रिश्तेदारों में शोक की लहर है।

बताते चले कि उत्कर्ष 2 साल पहले 2022 में स्टडी वीजा पर अमेरिका गया था। परिवार को सूचना मिली की फ्लाईओवर पर कार पलटने से बेटे की मौत हो गई है। उसका दूसरा भाई कनाडा में रहता है, जिसने उत्कर्ष का अंतिम संस्कार किया। माता-पिता भारत से अमेरिका नहीं जा सके तो उन्होंने वीडियो कॉल पर ही बेटे को नम आंखों से अंतिम विदाई दी।

Related posts

फिर वर्दी हुई दागदार, पंजाब महिला आयोग ने SSP जालंधर को भेजा नोटिस, SHO भूषण मामले में की जल्द कार्रवाई की मांग

फिलीपींस में फिर काँपी धरती, जानी नुकसान से बचाव लेकिन सुनामी की चेतावनी जारी

जालंधर प्रशासन ने की 56 सड़क हादसों वाले ब्लैक स्पॉट्स की पहचान, DC ने तत्काल सुधार के दिए आदेश