बड़ी खबर : कल जालंधर पूर्णतौर पर रहेगा बंद, जानें वजह

दोआबा न्यूजलाईन

जालंधर : दलित समाज के लोगों ने 28 तारीख को जालंधर बंद की कॉल दी है। जिसके चलते सुबह 9 से 5 बजे तक शहर मुकम्मल बंद रहेगा। इस दौरान सिर्फ मेडिकल सुविधा बहाल रहेगी। बंद के आह्वान में गुरु रविदास, वाल्मीकि भाईचारा, सतगुरु उपदेश टाइगर फोर्स संगठन सहित अन्य संघठन शामिल है।

इस सबंधी जानकारी देते हुए भगवान वाल्मीकि वेलफेयर कमेटी के सदस्य सोमा गिल ने कहा की बीती 25 जनवरी को डॉ अंबेडकर चौक पर खालसा पंथ के लोग पहुंचे थे। जहां कुछ शरारती तत्वों द्वारा बाबा साहिब जी की प्रतिमा जहां बनी हुई है, वहां अंदर घुसने की कोशिश की थी। उन्होंने कहा कि इस दौरान बेअदबी भी हो सकती थी। इसी मामले को लेकर आज सभी संघटन शिकायत लेकर सीपी दफ्तर पहुंचे थे। लेकिन इसका कोई हल नहीं निकला। जिसके बाद सभी संघटन के सदस्यों ने जालंधर बंद रखने का फैसला लिया है। आगे उन्होंने कहा कि हम दुकानदारों से भी अपील करते है कि जालंधर बंद का समर्थन करें, ताकि दोषियों को सजा मिल सके। दोषियों पर देश द्रोही का पर्चा दर्ज किया जाए। पुलिस को हमने सबूत के आधार पर वीडियो भी दी है। लेकिन पुलिस द्वारा इस घटना पर कोई भी एक्शन नहीं लिया गया।

गौरतलब है कि अमृतसर में गणतंत्र दिवस पर डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की मूर्ति के साथ बेअदबी की गई है उसे लेकर भी संगठनों और समुदाय में रोष है

Related posts

Daily Horoscope : आज इन राशियों के भाग्य का सूरज होगा उदय

GNA विश्वविद्यालय में वार्षिक अंतर-महाविद्यालयीय प्रतियोगिता ‘क्षितिज 2025’ आयोजित

जालंधर ग्रामीण पुलिस ने ‘ड्रग्स के खिलाफ युद्ध’ मुहीम में गिरफ्तार किया 1 आरोपी, लाहन के दो ड्रम बरामद