Jalandhar: कोर्ट में फर्जी जमानत करवाने वाले गिरोह का पुलिस ने किया भंडाफोड़, माँ सहित बेटों पर FIR दर्ज

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर: पंजाब में लगातार धोखाधड़ी के मामले बढ़ते ही चले जा रहे हैं। इसी कड़ी में जालंधर कोर्ट से धोखाधड़ी का एक नया मामला सामने आया है जहां एक माँ और उसके दो बेटे कोर्ट में फर्जी दस्तावेज जमा करवाकर जमानत करवाते थे। जब कोर्ट ने दस्तावेज चेक किए तो गिरोह का झूठ सामने आ गया। जिसकी शिकायत जज के रीडर ने पुलिस को दी। आोरपियों की पहचान चंदन हांडा व दीपक हांडा पुत्र श्याम लाल हांडा और मां वीना हांडा निवासी इंडस्ट्री एरिया, फोकल पॉइंट, जालंधर के रूप में हुई है।

बताया जा रहा है कि इस मामले में तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना नईं बारादरी की पुलिस ने 5 अलग-अलग एफआईआर दर्ज की हैं।
जानकारी के अनुसार पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए 2 भाइयों सहित उनकी मां पर मामला दर्ज कर लिया है। जिनपर आरोप है कि ये सब मिलकर कोर्ट में फर्जी दस्तावेज लगाकर फर्जी जमानत करवाते थे। जब कोर्ट ने दस्तावेज चेक किए तो गिरोह का पर्दाफाश हुआ। जज के रीडर की शिकायत पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ 5 अलग-अलग एफआईआर दर्ज की है।

इस मामले में जानकारी देते हुए जज के रीडर ने कहा, आरोपियों ने उनकी अदालत में अलग-अलग केसों में नकली स्तावेज सहित अन्य कई फर्जी प्रूफ लगाकर जमानत दिलवाने की कोशिश की है। उक्त आरोपियों ने फर्जी दस्तावेज कोर्ट में पेशकर आरोपियों की जमानत भरी है, जिसके कारण उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Related posts

जिला रेडक्रॉस सोसाइटी ने टी.बी. के 150 रोगियों को वितरित की पोषण किट

जालंधर: हफ़्ते में अब 6 दिन खुलेगा मॉडल टाउन सेवा केंद्र, समय सुबह 8 से रात 8 बजे तक

जालंधर : 18 वर्षीय लड़की ने आत्महत्या कर जीवन लीला की समाप्त, जानें पूरा मामला