जालंधर: लांबड़ा पुलिस ने काबू किया 1 नशा तस्कर, 10 ग्राम हेरोइन बरामद

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर: जालंधर देहात के एसएसपी हरविंदर सिंह विर्क के दिशा-निर्देशों के अनुसार समाज के बुरे तत्वों / नशा तस्करों / चोरों और लुटेरों के खिलाफ शुरू किए गए अभियान के तहत सरबजीत राय पीपीएस, पुलिस अधीक्षक (जांच), जालंधर ग्रामीण और विजय कंवरपाल, पीपीएस, यूपी पुलिस अधीक्षक, सब डिवीजन करतारपुर, सब इंस्पेक्टर बलवीर सिंह, पुलिस स्टेशन लांबड़ा के प्रमुख अधिकारी के नेतृत्व में पुलिस ने 10 ग्राम हेरोइन के साथ एक हेरोइन तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।

इस संबंध में जानकारी देते हुए उप पुलिस अधीक्षक उप मंडल करतारपुर विजय कंवरपाल ने बताया कि मिली सूचना के अनुसार उप निरीक्षक बलवीर सिंह मुख्य अधिकारी पुलिस स्टेशन लांबड़ा, एएसआई जतिंदर कुमार पुलिस स्टेशन लांबड़ा, जालंधर रोड वंडरलैंड दर्रे सहित पुलिस पार्टी की गश्त के दौरान मुख्तार सिंह पुत्र शेर सिंह निवासी गांव संगोवाल, पुलिस स्टेशन बिलगा को 10 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया गया। जिसके खिलाफ दिनांक 15.05.2025 को धारा 216-61-85 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Related posts

RTA कार्यालय पर ताला लगाने की बजाय अपराधों पर ताला लगवाएँ भगवंत मान : इंजी. चंदन रखेजा

मुंबई के एक्टिंग स्टूडियो में 20 बच्चों को बनाया बंधक, पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद बच्चों को छुड़ाया, आरोपी गिरफ्तार

नगर निगम और पुलिस की नशे के विरुद्ध संयुक्त कार्रवाई, अली मोहल्ले में तस्कर की अवैध संपत्ति ध्वस्त