जालंधर देहात पुलिस ने हेरोइन समेत दो को किया काबू

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर : सब डिवीजन आदमपुर के नेतृत्व में आते थाना पतारा के मुख्य अधिकारी एसआई गुरशरण सिंह ने गांव पूरनपुर के श्मशानघाट के पास गश्त के दौरान शक के बिनाह पर एक मोटरसाइकिल जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर पीबी08-एफएफ-8327, ब्रांड स्पलेंडर, रंग काला सवार दो युवकों को रोका और उनसे उनके नाम व पते पूछे। जिनमें से एक ने अपना नाम फतेह सिंह पुत्र गुरमेल सिंह निवासी गांव मुजफ्फरपुर, थाना पतारा, जिला जालंधर तथा दूसरे ने अपना नाम चरणजीत सिंह उर्फ ​​सोनू पुत्र परमजीत सिंह निवासी बोहनी, थाना रावलपिंडी, जिला कपूरथला बताया। तलाशी के दौरान एक पारदर्शी मोमी लिफाफे से 05 ग्राम हेरोइन बरामद हुई तथा एक काले मोमी लिफाफे से 103 खुली नारंगी रंग की नशीली गोलियां बरामद हुई। जिस पर मुकदमा संख्या 39 दिनांक 24.05.2025 धारा 21,22/61/85 एनडीपीएस एक्ट के तहत पुलिस स्टेशन पतारा, जिला जालंधर में दर्ज किया गया। उन्हें आज अदालत में पेश किया जाएगा और पुलिस रिमांड मिलने के बाद उनसे पूछताछ की जाएगी।

Related posts

Jalandhar: इंजीनियरिंग इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने “मुख्यमंत्री रंगला पंजाब फंड” में दिया 1 लाख रु का योगदान

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस की नशे के खिलाफ कार्रवाई, हेरोइन, अवैध शराब और नशीली गोलियां बरामद

जगराओं से बड़ी खबर, उभरते कबड्डी खिलाडी की दिनदहाड़े गोली मारकर ह+त्या