जालंधर ग्रामीण पुलिस ने चोरी और ड्रग तस्करी के मामलों में गिरफ्तार किए 2 आरोपी, चोरी का सामान और नशा बरामद

दोआबा न्यूजलाईन

जालंधर: ग्रामीण पुलिस ने चोरी और ड्रग तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल चोरी और ड्रग तस्करी के दो अलग-अलग मामलों में शामिल 2 आरोपियों को हिरासत में लिया है। जिनके पास से पुलिस ने 3 चोरी की मोटरसाइकिलें, 6 मोबाइल फोन, 10 ग्राम हेरोइन और 105 मादक गोलियां बरामद की हैं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अशोक संधू और चरणजीत सिंह उर्फ चन्नी दोनों निवासी रूरका खुर्द के रूप में हुई है।

वहीं इस मामले में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि पहले मामले में गोराया पुलिस ने आरोपी अशोक संधू को दलेवाल रेलवे गेट के पास से गिरफ्तार किया है, जिसके पास से 2 चोरी की मोटरसाइकिलें और 06 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। वहीं दूसरे मामले में चरणजीत सिंह उर्फ चन्नी को धुलेटा गांव के पास से गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक जांच में यह भी पाया गया है कि दोनों आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड  काफी लंबा है और वे जिले भर में कई अपराधों में शामिल रह चुके हैं।

Related posts

पंजाब चंडीगढ़ कॉलेज टीचर्स यूनियन की HMV यूनिट ने एचएमवी कॉलेज में 2 घंटे दिया धरना

जालंधर ग्रामीण पुलिस ने विभिन्न मामलों में गिरफ्तार किया 1 भगोड़ा आरोपी

बाबा कश्मीरा सिंह जन सेवा ट्रस्ट द्वारा नया मेडिकल स्टोर बनाकर जनता को किया समर्पित