जालंधर ग्रामीण पुलिस ने मवेशी चोर गिरोह के 02 सदस्यों को किया गिरफ्तार, चोरी की 5 भेड़ों सहित दो वाहन बरामद

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर: जालंधर ग्रामीण के थाना पतारा की पुलिस ने मवेशी चोरी करने वाले गिरोह के 02 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की 5 भेड़ें और घटना में इस्तेमाल किए 02 वाहन बरामद किए हैं। इस संबंध में जालंधर ग्रामीण पुलिस के एसएसपी हरकमलप्रीत सिंह खख के दिशा-निर्देशों के अनुसार, समाज के बुरे तत्वों और चोरी में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ शुरू की गई विशेष मुहिम के तहत जसरूप कौर बाठ आईपीएस, पुलिस अधीक्षक (जांच) जालंधर ग्रामीण के दिशा-निर्देश तथा कुलवंत सिंह, पीपीएस, उप पुलिस अधीक्षक सब डिवीजन आदमपुरके नेतृत्व में इंस्पेक्टर हरदेवप्रीत सिंह, मुख्य अधिकारी, पुलिस स्टेशन पतारा की पुलिस पार्टी ने पशु चोरी करने वाले गिरोह के 02 सदस्यों को गिरफ्तार कर तथा घटना में प्रयुक्त 05 चोरी की भेड़ें एवं 02 वाहन बरामद कर बड़ी सफलता प्राप्त की है।

वहीं प्रेस को जानकारी देते हुए कुलवंत सिंह, पीपीएस, उप पुलिस अधीक्षक सब डिवीजन आदमपुर ने बताया कि दिनांक 19.01.2025 को गुरदीप सिंह पुत्र तारा चंद निवासी सलेमपुर नांगल, थाना बनूड़, जिला मोहाली बरख़िलाफ़लियाकत अली, रांझा अली, शौकत अली पुत्र सुरमू दीन निवासी रानीपुर, थाना रावलपिंडी, जिला कपूरथला व एक अज्ञात व्यक्ति ने पूरनपुर से कार नंबर पीबी07-क्यू-8877 ब्रांड नाम जिन, रंग गोल्डन, 15/16.01.2025 की मध्य रात्रि को उसकी पांच भेड़ें कार चोरी कर ले गए।

पुलिस ने दोषियों के खिलाफ मुकदमा नंबर तारीख 19.01.2025 बी/पी 303(2), 331(4),3(5) बीएनएस थाना पतारा जिला जालंधर देहाती दर्ज किया गया। आरोपियों लियाकत अली पुत्र सुरमू निवासी रानीपुर, थाना रावलपिंडी, जिला कपूरथला, व तेग अली पुत्र बाबूद्दीन निवासी बोहानी, थाना रावलपिंडी, जिला कपूरथला को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की गई 05 भेड़ें व घटना में प्रयुक्त 02 वाहन बरामद उनसे कुछ सामान बरामद किया गया है। जब्त किए गए लोगों को अदालत में पेश किया जा रहा है। उनसे आगे भी पूछताछ की जाएगी फिलहाल उनके साथियों की तलाश की जा रही है।

Related posts

100 दिवसीय टीबी मुक्त अभियान के तहत गांधी वनिता आश्रम में लगाया गया मेडिकल Camp

जालंधर में सुबह-सुबह भयानक रोड एक्टीडेंट, 1 की मौत और 3 गंभीर घायल

अयोध्या मंदिर में रामलला की पहली वर्षगांठ के अवसर पर आज जालंधर में निकलेगी भव्य शोभा यात्रा