जालंधर: नगर निगम परिसर में हंगामा, जानें क्या है मामला

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर: (पूजा, सलोनी) जालंधर नगर निगम परिसर में उस समय हंगामा देखने को मिला जब सफाई मजदूर फंडरेशन पंजाब के सदस्यों द्वारा धरना लगाकर काम ठप्प कर दिया गया। इस दौरान जमकर निगम कमिश्नर गौतम जैन के खिलाफ नारेबाजी देखने को मिली। इस धरना प्रदर्शन में भारी संख्या में दर्जा चार के कर्मचारी शामिल हुए।

धरने पर बैठे सफाई कर्मचारियों ने कहा कि जब तक सरकार उनकी मांगे नहीं मानती उनकी हड़ताल जारी रहेगी। इस बारे में जानकारी देते हुए यूनियन के नेताओं ने कहा कि सरकार द्वारा उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जा रहा जो पिछले कई समय से लंबित पड़ी हैं। उन्होंने आगे यह भी कहा कि उन्हें छुट्टी वाले दिनों के भी पैसे नकद दिए जाएं और उसके साथ-साथ ठेकेदारी प्रथा पर मुलाजिमों को रखने की जगह पक्की भर्ती की जाए, ताकि उनको अपना घर चलाना आसान हो सके।

जानकारी देते हुए सफाई कर्मचारी कमिशन पंजाब के चेयरमैन चंदन ग्रेवाल ने कहा कि यह जंग आप सरकार के खिलाफ नहीं है, अपितु निगम कमिश्नर के विरुद्ध है। वह हमेशा कर्मचारियों के साथ खड़े हैं।

Related posts

जालंधर नगर निगम में विजिलेंस विभाग की Raid, बिल्डिंग विभाग के ATP रैंक के अधिकारी पर हुई कार्रवाई

Daily Horoscope: आज का दिन इन भाग्यशाली राशियों के जातकों के लिए रहेगा सौभाग्य भरा

मानव सहयोग स्कूल के परिणाम एक बार फिर चमके, 10वीं और 12वीं में छात्रों ने हासिल की शानदार उपलब्धि