दोआबा न्यूजलाइन
जालंधर (पूजा, सपना) जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में कई आतंकियों के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर उन्हें ध्वस्त किया गया था, इसी कड़ी में लगभग 100 के करीब आतंकी हमले में मारे गए। भारत की जीत को लेकर भाजपा द्वारा पंजाब के जालंधर में तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस तिरंगा यात्रा में पंजाब की लीडरशिप मौजूद रही। यह तिंरगा यात्रा श्री राम चौक से होते हुए शहर के मुख्य बाजारों में निकाली गई और भारत द्वारा पाकिस्तान पर सिंदूर ऑपरेशन को लेकर लोगों को प्रेरित किया गया।
इस दौरान हिंदू धार्मिक संस्थाओं के भी लोग मौजूद रहे और आम नागरिक भी इस तिरंगा यात्रा में शामिल हुए। इस यात्रा को लेकर खास तौर पर पहुंचे मनप्रीत सिंह बादल ने कहा कि भारत द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान पर जो हमला कर आतंकियों के ठिकानों को ध्वस्त करते हुए आतंकियों को मार गिराया है उसे लेकर तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। भारत की पाकिस्तान पर हुई विजय को लेकर लोगों को प्रेरित कर दर्शाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान दोबारा ऐसी हरकत नहीं करेगा, जिसका नतीजा वह भुगत चुका है। हमारे देश की सेवा से प्रधानमंत्री मोदी जाकर मिले हैं और उनका मनोबल बढ़ाया है।
भाजपा पूर्व प्रधान अश्विनी शर्मा ने कहा कि पाकिस्तान पर भारत की विजय हुई है जिसे लेकर तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। लोगों को एक संदेश भी दिया जा रहा है कि भारत द्वारा आतंकियों मिशन सिंदूर के तहत जो हमले किए गए हैं उससे पाकिस्तान सबक सीखना चाहिए। हमने और हमारी सेवा ने बता दिया है कि जब भी आतंकी ऐसा कुछ करेंगे तो भारत उसका मुंहतोड़ जवाब देगा।
इस अवसर पर धार्मिक विभूतियों में स्वामी सच्चिदानंद जी दिव्य ज्योति, बाबा राज किशोर, महामंडलेश्वर केशव दास जी, महामंडलेश्वर बंसी दास जी, महंत पवन दास जी, मंहत हरि राम जी, मंहत राजू दास, महंत सुरेश दास, नामधारी संत राम सिंघवी, महंत योगेश्वर दास, आचार्य उमेश दुबे, महंत हर्ष, हिन्दू जागृति मंच मंदीप बक्शी, पूर्व केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश, विद्यायक अश्वनी शर्मा, विधायक जंगी लाल महाजन, दयाल सिंह सोढ़ी, राकेश राठौर, पूर्व सांसद श्वेत मलिक, पूर्व सांसद सुशील रिंकू, पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना, पूर्व डीजीपी परमजीत सिंह गिल, पूर्व मंत्री डॉ हरबंस लाल, पूर्व चेयरमैन रवि करण सिंह कहलों पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया, पूर्व मंत्री अरविंद खन्ना, पूर्व मंत्री मनप्रीत बादल, पूर्व विधायक जगबीर बराड़, पूर्व विधायक हरचंद कौर, पूर्व मंत्री तीक्ष्ण सूद, पूर्व विधानसभा स्पीकर चरणजीत सिंह अटवाल, पूर्व विधायक हरजिंदर सिंह ठेकेदार, आर एस लद्दर, सुशील शर्मा, पूर्व सीपीएस केडी भंडारी, पूर्व विधायक सुरजीत कुमार ज्यानि, पूर्व विधायक शीतल अंगुराल, पूर्व सीपीएस अविनाश चंद्र, अनिल सरीन, पूर्व विधायक फतेह जंग बाजवा, अमनजोत कौर अहलूवालिया,जीवन गुप्ता, वरिष्ठ भाजपा नेत्री करमजीत कौर चौधरी, मनोज नन्हा, संदीप सहगल,अशोक सरीन हिक्की, राजेश कपूर, अमरजीत सिंह गोल्डी, ध्रुव वधवा, तरुण कुमार, अशोक चड्ढा, प्रमोद कश्यप, अजय चोपड़ा, सोनू हंस, गौरव राय, दविंदर कालिया, सतनाम बिट्टा, करनैल सिंह ढिल्लों, मॉडल टाऊन मार्किट अध्यक्ष राजीव कुमार दुग्गल, ललित बब्बू, अनिल सच्चर, दीवान अमित अरोड़ा, अजमेर सिंह बादल, किशनलाल शर्मा, अनु शर्मा अशीष सहगल, नीरज गुप्ता, अनुज शारदा, दिनेश खन्ना, पार्षद राजीव ढींगरा, मनीष बल, राजिंदर कौर बादल, मीनू शर्मा, शमा, मीनू शर्मा, अमरजीत सिंह अमरी, किरण जगोता, मीनू सेठी, निशा महाजन, मोहम्मद मुमताज, मनिंदर कौर, प्रदीप खुल्लर, ब्रजेश शर्मा, नरेन्द्र पाल सिंह ढिल्लों, कुलदीप मानक, नरेश वालिया, हरविंदर पप्पू, जॉर्ज सागर सहित सैकड़ों की तादाद में लोग मौजूद रहे।