जालंधरवासियों ने जमकर मनाया नए साल का जश्न, 2024 को कहा अलविदा

दोआबा न्यूजलाईन

जालंधर (पूजा मेहरा) जालंधरवासियों ने 2024 को अलविदा बोल 2025 को गले लगाया। इस दौरान शहर में जमकर पार्टियां हुई और सभी ने अपने-अपने अंदाज में नए साल का जश्न मनाया। नए साल की पूर्व संध्या पर नए साल का नजारा भी बदला। सिटी की फ़ूड हब पीपीआर के सभी रेस्तरां में खास सजावट की गई थी। शहर का सबसे प्रमुख प्रोग्राम श्री देवी तालाब मंदिर, इस्कॉन मंदिर, गीता मंदिर (मॉडल टाउन) सहित अन्य कई मंदिरों में प्रोग्राम रखा गया है। वहीं, माडल टाउन गुरुद्वारा साहिब, श्री गुरु नानक मिशन गुरुद्वारा साहिब, तलहन गुरुद्वारा सहिब, जीटीबी नगर गुरुद्वारा साहिब और अन्य शहर के कई प्रमुख गुरुद्वारों में कार्यक्रम हुए।

रात 12 बजे ही क्लबों, होटलों में हैप्पी न्यू ईयर की गूंज सुनाई दी। लोगों ने ख़ुशी से सड़को पर पटाखे फोड़े और नोजवानो ने खूब नाच-गाकर अपने परिजनों के साथ इंजॉय किया।

वहीं नए साल की रात जालंधर पुलिस भी पूरी तरह से सक्रीय रही। शहर में करीब 700 से अधिक मुलाजिम तैनात किये गए थे। इसके साथ ही पुलिस ने लोगों को हुलड़बाजी करने से भी रोका। पुलिस ने सबसे पहले शहर की मशहूर मार्कीट पी.पी.आर.मार्कीट को नो व्हीकल जोन घोषित कर दिया, ताकि वहीं पर ज्यादा भीड़भाड़ न हो। वहीं दोपहिया व चौपहिया वाहनों की बाजारों में एंट्री पर भी रोक लगा दी गई। ताकि किसी तरह की कोई अनहोनी न हो सके।

Related posts

जालंधर में लंदन स्नो सिटी कार्निवल का आयोजन, आकर्षण का केंद्र बना “मरमेड शो”

जालंधर : कांग्रेस ने व्यापारियों के पक्ष में GST विभाग व पंजाब सरकार के खिलाफ किया पुतला फूंक प्रदर्शन

नहीं रहे वेटरन एथलीट फौजा सिंह, टर्बन टॉरनेडो नाम से थे मशहूर