जालंधर पुलिस मजबूत कर रही जनता-पुलिस का रिश्ता, 50 खोए मोबाइल फोन असली मालिकों को लौटाए

दोआबा न्यूज़लाइन

जालंधर: कमिश्नरेट पुलिस ने आज पुलिस लाइन्स, जालंधर स्थित साइबर क्राइम थाने में 50 खोए और चोरी हुए मोबाइल फ़ोन सफलतापूर्वक बरामद कर उनके असली मालिकों को लौटा दिए। यह कार्रवाई पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर के निर्देशन में एडीसीपी (ऑपरेशन) विनीत अहलावत और एसीपी (साइबर क्राइम) संजय कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम द्वारा की गई, जिसमें जालंधर कमिश्नरेट पुलिस का आईटी स्टाफ भी शामिल था।

पुलिस टीम ने खोए हुए मोबाइल फ़ोनों के आईएमईआई नंबरों का पता लगाने के लिए डिजिटल ट्रैकिंग तकनीकों का इस्तेमाल किया गया। वहीं इसके बाद असली मालिकों की पूरी जांच के बाद विभिन्न ब्रांडों के 50 मोबाइल फ़ोन उन्हें सौंप दिए गए। बता दें कि पिछले महीने भी कमिश्नरेट पुलिस द्वारा 30 मोबाइल फोन बरामद कर उनके मालिकों को लौटाए गए थे और यह अभियान आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा। सीईआईआर पोर्टल, भारत सरकार के दूरसंचार विभाग (डीओटी) की एक महत्वपूर्ण पहल है, जो खोए या चोरी हुए मोबाइल फ़ोन को ब्लॉक करने, उनके दुरुपयोग को रोकने और आईएमईआई आधारित ट्रैकिंग के माध्यम से उनकी पुनर्प्राप्ति की सुविधा प्रदान करता है।

इस दौरान जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने खोए या चोरी हुए मोबाइल फ़ोन की तुरंत सीईआईआर पोर्टल (https://ceir.gov.in) या नज़दीकी सांझ केंद्र पर रिपोर्ट करें, ताकि समय पर सहायता और पुनर्प्राप्ति संभव हो सके।

Related posts

APJ इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड इंजीनियरिंग टेक्निकल कैंपस में ‘एपीजे पिनैकल’ का भव्य आयोजन

जालंधर में सुबह-सुबह बड़ी वारदात, स्कूटर सवार व्यक्ति की सोने की चैन झपट फरार लुटेरे

Daily Horoscope : सोमवार के दिन आज इन राशियों पर मेहरबान रहेंगे भोले नाथ, करें ये उपाय