जालंधर पुलिस ने 20 ग्राम हेरोइन के साथ काबू किए 2 नशा तस्कर

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/क्राइम)

जालंधर: पंजाब के जालंधर सेंट्रल के PPS/ACP निर्मल सिंह और ASI/SHO गुरप्रीत सिंह 2976/जालंधर मुख्य अधिकारी रामामंडी के निर्देशानुसार मदन सिंह चौकी प्रभारी दकोहा रामा मंडी ने 14.06.2024 को पुलिस पार्टी के साथ गश्त के दौरान दकोहा फाटक के पास दो युवकों को शक के आधार पर पकड़ा। तलाशी के दौरान उनके पास से 10/10 ग्राम कुल 20 ग्राम हेरोइन जैसा पदार्थ बरामद हुआ।

पूछताछ में दोनों युवकों ने अपनी पहचान राहुल गिल उर्फ ​​राहुल पुत्र विक्की निवासी मकान नंबर 161 नजदीक बाल्मीकि मंदिर भूर मंडी और करणवीर उर्फ ​​विशाल पुत्र अमरजीत सिंह निवासी चाचूकी फगवाड़ा जिला कपूरथला हाल निवासी भूरमंडी नजदीक बाल्मीकि मंदिर जालंधर के रूप में बताई। जिसके आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा नंबर 145 दिनांक 14.06.2024 अपराध 21-22-61-85 एनडीपीएस एक्ट थाना रामामंडी कमिश्नरेट जालंधर दर्ज किया गया है। जिन्हें आज माननीय न्यायालय में पेश कर 01 दिन का रिमांड लिया गया है। जिनसे और गहनता से पूछताछ की जा रही है।

Related posts

Jalandhar के मॉडल टाउन में स्पा सेंटरों पर पुलिस की दबिश, मचा हड़कंप

MLA रमन अरोड़ा सहित सैंकड़ों लोगों ने पहलगाम आंतकवादी हमले में शहीद लोगों को कैंडल मार्च निकाल दी श्रद्धांजलि

Jalandhar: पहलगाम में टूरिस्ट पर हुए आतंकी हमले के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी (शहरी) ने निकाला कैंडल मार्च