Jalandhar: युवती से मोबाइल छीन कर भागे 2 युवकों की लोगों ने जमकर की पिटाई

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर: महानगर में आए दिन छीना-झपटी की ख़बरें आती ही रहती हैं। ताजा मामला जालंधर में थाना रामा मंडी के बलदेव नगर से सामने आया है जहां 2 झपटमार अचानक एक महिला से मोबाइल छीन कर भाग रहे थे तभी लोगों की मदद से उन्हें पकड़ लिया गया और फिर उनकी बिजली के खंभे से बांधकर खूब पिटाई की गई।

जानकारी के अनुसार बलदेव नगर की एक महिला रास्ते में जा रही थी तभी दो बाइक सवारों ने महिला के हाथ में पकड़ा मोबाइल छीन लिया और भागने लगे। जिसके बाद महिला द्वारा शोर मचाए जाने पर लोगों ने दोनों युवकों को पकड़ लिया और बिजली के खंभे से बांधकर पिटाई की। बाद में मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस ने दोनों को अपनी हिरासत में ले लिया। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में एक युवक की पहचान मलखान निवासी यूपी के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

Related posts

पटेल अस्पताल अब जालंधर में मरीजों को देगा विश्वस्तरीय सुविधाएं, Rejum और SpyGlass तकनीक की शुरुआत की

DAVIET लाइफ स्किल्स जेनरेशन सेल द्वारा मानसिकता और नेतृत्व पर एक सत्र का किया गया आयोजन

DC ने अधिकारियों सहित गांव मंडाला छन्ना स्थित धुस्सी बांध का किया दौरा