Jalandhar: युवती से मोबाइल छीन कर भागे 2 युवकों की लोगों ने जमकर की पिटाई

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर: महानगर में आए दिन छीना-झपटी की ख़बरें आती ही रहती हैं। ताजा मामला जालंधर में थाना रामा मंडी के बलदेव नगर से सामने आया है जहां 2 झपटमार अचानक एक महिला से मोबाइल छीन कर भाग रहे थे तभी लोगों की मदद से उन्हें पकड़ लिया गया और फिर उनकी बिजली के खंभे से बांधकर खूब पिटाई की गई।

जानकारी के अनुसार बलदेव नगर की एक महिला रास्ते में जा रही थी तभी दो बाइक सवारों ने महिला के हाथ में पकड़ा मोबाइल छीन लिया और भागने लगे। जिसके बाद महिला द्वारा शोर मचाए जाने पर लोगों ने दोनों युवकों को पकड़ लिया और बिजली के खंभे से बांधकर पिटाई की। बाद में मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस ने दोनों को अपनी हिरासत में ले लिया। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में एक युवक की पहचान मलखान निवासी यूपी के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

Related posts

जालंधर के डॉ. अंबेडकर नगर के लोगों के साथ राजनीति कर रही है AAP सरकार : राजिंदर बेरी, पूर्व MLA

जगराओं कबड्डी खिलाड़ी हत्या केस: फेसबुक पर 2 युवकों ने पोस्ट डालकर ली जिम्मेदारी

जालंधर में श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाशपर्व के उपलक्ष्य में आज निकलेगा भव्य नगर कीर्तन, रुट डाइवर्ट