जालंधर : आपस में भिड़े पड़ोसी, जमकर चले ईंट-पत्थर

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/क्राइम)

पूजा मेहरा : वीरवार देर शाम को शिवनगर नागरा इलाके में ऑटो खड़ा करने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि ईट-पत्थर तक चले। मौके की वीडियो भी सामने आई है। दोनों पक्षों के लोग घायल भी हुए हैं। दोनो पक्ष पड़ोसी है।

बताते चले की इस विवाद को लेकर जब दोनों पक्षों के लोगों से बात की गई तो उन्होंने एक दूसरे पर आरोप लगाने शुरू कर दिए और कहा कि ऑटो खड़ा करने को लेकर विवाद था लेकिन विवाद को बढ़ाया गया है। जगजीत सिंह ने कहा घर के साथ वाला खाली प्लॉट उनका है और बच्चे वहा खेलना जाते है। लेकिन उनके पड़ोसी ने अपना ऑटो प्लॉट में लगा दिया। उन्होंने जब छत पर खड़ी पड़ोसी महिला को ऑटो वहां से हटाने को कहा तो वह बदतमीजी से बोलने लगी और उन पर ईंट पत्थर से हमला कर दिया। जगजीत ने कहा उनके द्वारा हमले किए जाने के आरोप झूठ लगाए जा रहे हैं जबकि पहला हमला उनके पड़ोसी ने किया था।

दूसरे पक्ष की महिला रीमा ने कहा जगजीत सिंह का कोई प्लॉट नही है और उनका ऑटो खाली प्लॉट में लगाने नही देते और उनको परेशान किया जाता है।रीमा ने कहा उनके रिश्तेदार मिलने आए तो उनके पड़ोसी ने कुछ लोगो को बुलाकर उन पर ईंट पत्थर से हमला करवा दिया। रीमा ने कहा अपने बचाव के लिए उन्होंने भी फिर उन पर हमला किया।

मौके पर पहुंची सबंधित थाने की पुलिस ने मामला शांत करवाने की कोशिश की पर विवाद थमा नहीं। एएसआई जसविंदर सिंह ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम से उन्हें सूचना मिली थी। शिवनगर चार नंबर गली में दो पक्षों के बीच लड़ाई झगड़ा हो रहा है आकर देखा तो प्लॉट में ऑटो खड़ा करने को लेकर दोनों पक्षों में एक दूसरे पर हमला किया था। जिसमें एक महिला की टांग में मामूली चोटे लगी हैं उनको अपना इलाज करवाने और शिकायत देने के लिए कहा गया है जिस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

जालंधर ग्रामीण पुलिस ने भूमि धोखाधड़ी रैकेट का किया भंडाफोड़, 3 गिरफ्तार

‘चेतना’ प्रोजेक्ट’ द्वारा विद्यार्थियों को दी जा रही ‘लाइफ सेविंग स्किल्स’ की ट्रेनिंग

कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा के अध्यक्ष बनने से और मजबूत होगी पार्टी: MLA रमन अरोड़ा