जालंधर: हत्या की साजिश नाकाम, लारेंस गैंग का सदस्य हथियारों सहित गिरफ्तार

दोआबा न्यूज़लाइन

जालंधर: क्राइम की बढ़ती वारदातों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने लारेंस के करीबी सदस्य को गिरफ्तार किया है। दरअसल, काउंटर इंटेलिजेंस ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह द्वारा रची हत्या की साजिश को नाकाम करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान हिमांशु सूद निवासी फगवाड़ा, कपूरथला के रूप में हुई है।

प्रारंभिक जांच में पता चलता है कि गिरफ्तार आरोपी दुबई, यूएई में रहने वाले नमित शर्मा के निर्देश पर काम कर रहा था, जो गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी सहयोगी है। हाल ही में हिमांशु सूद ने अपने गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर नमित शर्मा के निर्देश पर हरिद्वार में एक होटल व्यवसायी पर गोलियां चलाईं थी। इस बात की पुष्टि पंजाब DGP गौरव यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर पोस्ट डाल कर की है।

X पर पंजाब DGP गौरव यादव की पोस्ट

वहीं पता यह भी चला है कि आरोपी को मध्यप्रदेश और कपूरथला में अन्य 2 लक्ष्यों को खत्म करने का काम सौंपा गया था। मानव खुफिया और तकनीकी इनपुट के आधार पर टीम ने सार्वजनिक सुरक्षा के लिए एक गंभीर खतरे को टालते हुए इस लक्षित हत्या मॉड्यूल को सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया। आरोपी की गिरफ्तारी अंतरराष्ट्रीय संबंधों वाले गैंगस्टर नेटवर्क पर चल रही कार्रवाई में एक और महत्वपूर्ण कदम है। वहीं पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 2 पिस्तौल (एक .30 बोर PX3 पिस्तौल 4 जिंदा कारतूस के साथ और एक .32 पिस्तौल 3 जिंदा कारतूस के साथ) PS SSOC अमृतसर में एफआईआर दर्ज कर ली है।

वहीं अब पुलिस द्वारा आरोपी के अन्य साथियों की पहचान करने के लिए मामले की जांच की जा रही है।

Related posts

जालंधर के डॉ. अंबेडकर नगर के लोगों के साथ राजनीति कर रही है AAP सरकार : राजिंदर बेरी, पूर्व MLA

जगराओं कबड्डी खिलाड़ी हत्या केस: फेसबुक पर 2 युवकों ने पोस्ट डालकर ली जिम्मेदारी

जालंधर में श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाशपर्व के उपलक्ष्य में आज निकलेगा भव्य नगर कीर्तन, रुट डाइवर्ट