जालंधर नाबालिग बच्ची हत्या केस : अंतिम अरदास पर पंजाब सरकार ने मां के लिए किया सरकारी नौकरी का ऐलान

दोआबा न्यूज़लाइन

जालंधर: जालंधर वेस्ट में बीते शनिवार एक दरिंदे पडोसी ने एक 13 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म की कोशिश के बाद उसकी हत्या कर दी थी। इस मामले में परिवार सहित जालंधर में ही नहीं बल्कि पूरे पंजाब के लोगों में गुस्सा है। बीते कल बच्ची की अंतिम अरदास मिट्ठी बस्ती के श्री गुरुद्वारा साहिब में अंतिम अरदास हुई। जहां बच्ची को श्रद्धांजलि देने आप सरकार के कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने पंजाब सरकार की तरफ से बच्ची की मां के लिए सरकारी नौकरी की घोषणा की।

जानकारी के अनुसार मंत्री भगत ने कहा कि दुनिया से गए किसी इंसान को वापस तो नहीं लाया जा सकता। लेकिन अब लड़की की मां को अपने गुजारे के लिए किसी की तरफ न देखना पड़े इसलिए आने वाले दिनों में उनको पक्की नौकरी दे दी जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मृतक लड़की का भाई SDM आफिस आदमपुर में नौकरी करता है। उसका भी ट्रांसफर जालंधर कर दिया गया है, ताकि वह अपनी मां के साथ रह सके। इसके साथ पंजाब सरकार परिवार को आर्थिक मदद भी देगी।

वहीं बच्ची की अंतिम अरदास पर कल परिवार और आसपास के लोगों सहित काफी संख्या में लोग बच्ची को श्रद्धांजलि देने गुरुद्वारे में पहुंचे। इस अवसर पर जालंधर की सीपी धन प्रीत कौर सहित बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी पहुंचे और बच्ची को श्रद्धांजलि दी।

Related posts

बाल भिक्षावृत्ति रोकने के लिए छापेमारी, भीख मांगते 11 बच्चे छुड़ाए

शख्सियत के सम्पूर्ण विकास के लिए शिक्षा बेहद अहम: कुलतार सिंह संधवां

JALANDHAR कमिश्नरेट पुलिस द्वारा 20 हॉटस्पॉट पर विशेष CASO ऑपरेशन चलाया गया