मेहतपुर पुलिस ने कासो ऑपरेशन के दौरान 1 महिला तस्कर को किया गिरफ्तार, 107 नशीली गोलियां बरामद

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर: जालंधर देहात की मेहतपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ युद्ध (कासो ऑपरेशन) के दौरान एक महिला तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से 107 नशीली गोलियां बरामद की हैं। पंजाब सरकार एवं माननीय डीजीपी साहिब के एजेंडे “ड्रग्स के खिलाफ युद्ध (कासो ऑपरेशन)” के तहत गुरमीत सिंह बराड़, पीपीएस, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जालंधर ग्रामीण की अगुवाई में इंस्पेक्टर सिकंदर सिंह मुख्य अफसर थाना मेहतपुर की टीम द्वारा द्वारा थाना मैहतपुर के विभिन्न क्षेत्रों में नशे से संबंधित विभिन्न संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की गई, जहां नियमानुसार बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया गया।

इस संबंध में प्रेस को जानकारी देते हुए उकार सिंह बराड़, पीपीएस, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सब डिवीजन शाहकोट जिला जालंधर ग्रामीण ने बताया कि एसआई गुरनाम सिंह, पुलिस स्टेशन मेहतपुर ने अपने कर्मचारियों के साथ छापेमारी अभियान के दौरान एक महिला जिसका नाम आशा रानी उर्फ ​​पिंकी, पत्नी जगदीश सिंह, निवासी गांव ममदेवाला फाजिल्का, जिला फाजिल्का, हाल निवासी उमरेवाल बिल्ले थाना मेहतपुर जिला जालंधर को गिरफ्तार कर उसके पास से 107 खुली गोलियां बरामद की हैं। जिस पर एसआई गुरनाम सिंह, पुलिस स्टेशन मेहतपुर ने मुकदमा नंबर 46 दिनांक 29.03.2025, जुर्म 22(बी)-61-85 एनडीपीएस एक्ट थाना मेहतपुर जिला जालंधर मामला दर्ज कर प्रारंभिक जांच कर रही है।

इसी प्रकार ओर भी कई ठिकानों पर लगातार तलाशी अभियान चलाए जा रहे हैं, पुलिस द्वारा लगातार शरारती तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है और साथ ही जनता को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक भी किया जा रहा है। जो व्यक्ति अतीत में इस नशे की लत से पीड़ित रहे हैं, उन्हें तथा उनके परिवारों को उपचार लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है, ताकि वे नशे की लत से मुक्त होकर स्वस्थ जीवन जी सकें।

Related posts

टाइम्स ऑफ़ इंडिया और जालंधर ट्रैफिक पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान

किसानों ने किया कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत के घर का घेराव

Jalandhar: मुस्लिम समुदाय में ईद-उल-फितर की धूम, सांसद चन्नी और ADGP फारुकी ने समुदाय के लोगों के साथ अदा की नमाज