जालंधर: दोमोरिया पुल के नीचे लगी भीषण आग, इलाके में मची भगदड़

दोआबा न्यूज़लाइन

जालंधर: शहर के दोमोरिया पुल इलाके में उस समय दहशत का माहौल बना, जब वहां स्तिथ खाली प्लाट में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। जिसके बाद आस-पास के लोगों ने आग की लपटें देखी तो घटना की सूचना दमकल विभाग को दी। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

जानकारी देते हुए दमकल विभाग के कर्मियों ने कहा कि उन्हें देर रात 11 बजे दोमोरिया पुल के नीचे खाली प्लाट में आग लगने की सूचना मिली थी। जिसके बाद मौके पर आकर देखा तो आग काफी ज्यादा लगी हुई थी। इस दौरान मौके पर 2 गाड़ियों की मदद से एक घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। लोगों का कहना है कि शरारती अनंसरों द्वारा खाली प्लाट में पड़े कूड़े को ढेर को आग लगा दी थी। जिसके बाद देखते ही देखते आग फैल गई। लोगों द्वारा फिर घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई।

Related posts

Jalandhar: इंजीनियरिंग इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने “मुख्यमंत्री रंगला पंजाब फंड” में दिया 1 लाख रु का योगदान

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस की नशे के खिलाफ कार्रवाई, हेरोइन, अवैध शराब और नशीली गोलियां बरामद

जगराओं से बड़ी खबर, उभरते कबड्डी खिलाडी की दिनदहाड़े गोली मारकर ह+त्या