Jalandhar: IPS अधिकारी आतिश भाटिया ने संभाला ACP नॉर्थ का कार्यभार

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर: पंजाब पुलिस में पिछले दिनों डी.एस.पी. स्तर के उच्च अधिकारियों के तबादले किए गए थे। जालंधर के ए.सी.पी. नार्थ की कमान की कमान आतिश भाटिया को सौंपी गई थी। इसी कड़ी में आज आईपीएस अधिकारी आतिश भाटिया ने ए.सी.पी. नार्थ के रूप में अपना कार्यभार संभाल लिया है। बता दें कि इससे पहले ए.सी.पी. नार्थ ऋषभ भोला थे।

आज कार्यभार ग्रहण करने के बाद के बाद जानकारी देते हुए ए.सी.पी. नार्थ आतिश भाटिया ने बताया कि पहले वह जालंधर में डीएसपी ट्रैफिक भी रह चुके हैं और अब उनकी डी.एस.पी.डी. होशियारपुर से जालंधर में ए.सी.पी. नार्थ के पद पर पोस्टिंग हुई है। उन्होंने यह भी बताया कि उनका मकसद नार्थ हलके में नशा तस्करों और आपराधिक किस्म के लोगों पर लगाम लगाना रहेगा। अंत में उन्होंने बताया कि कोई भी आम नागरिक किसी भी समय उनके पास अपनी समस्या लेकर उनके पास कभी भी आ सकता है।

Related posts

खुशखबरी! जल्द जनता के हवाले होगी लम्मा पिंड-जंडू सिंघा रोड, DC ने दिए आदेश

अमेरिका में पकड़ा गया मोस्ट वांटेड आतंकी हैप्पी पासिया, पंजाब में कई घटनाओं को दे चुका है अंजाम

फिल्म ‘जाट’ को लेकर जालंधर में बवाल, अभिनेता सन्नी देओल और रणदीप हुड़्डा सहित अन्यों पर FIR दर्ज