जालंधर: शहीद भगत सिंह चौक के पास खुराना एंटरप्राइज पर लगी भीषण आग, लाखों का हुआ नुकसान

दोआबा न्यूज़लाइन

जालंधर: थाना डिवीजन नंबर तीन के अंतर्गत शहीद भगत सिंह चौक के पास खुराना एंटरप्राइज में भयानक आग लग गई। आग लगने का कारण यह था कि कुछ युवक अपना जन्मदिन मना रहे थे और पटाखे फोड़ रहे थे, जिसके कारण दुकान की छत पर रखी प्लास्टिक की पानी की टंकियों में आग लग गई। जिसके बाद आग ने बड़ा विकराल रूप ले लिया और चार मंजिलों तक फैल गई। इस मौके पर मार्केट के सिक्योरिटी गार्ड ने दुकान मालिक को सूचना दी और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई।

इस मौके पर जब दुकान मालिक से बात की गई तो उसने बताया कि उसे मार्केट के सिक्योरिटी गार्ड ने फोन करके बताया था कि उसकी दुकान से धुआं निकल रहा है। जब वे मौके पर पहुंचे तो दुकान की चौथी मंजिल पर आग लगी हुई थी लेकिन बाद में आग चारों मंजिलों तक फैल गई। दुकान मालिक पुनीत ने बताया कि उनके पहुंचने से पहले ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बड़ी मुश्किल से आग बुझा रही थीं। उन्होंने बताया कि कुछ युवकों ने पटाखे फोड़ दिए थे, जिसके कारण उनकी दुकान को नुकसान पहुंचा है। दुकान मालिक के अनुसार दुकान की चारों मंजिलों पर रखा सामान जलकर राख हो गया। उन्होंने बताया कि लाखों का नुकसान हुआ है। पुनीत ने बताया कि इस मामले को लेकर हम पुलिस प्रशासन से शिकायत करेंगे और कार्रवाई की मांग करेंगे। दुकान मालिक के अनुसार 50 से अधिक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर तैनात की गई हैं।

इस मौके पर जब एसएचओ डिवीजन नंबर तीन से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वह नाइट डोमिनेशन ड्यूटी पर थे, इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि शहीद भगत सिंह चौक के नजदीक एक सेनेटरी की दुकान में आग लग गई है और वह अपनी पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे। जिसके बाद उन्होंने मौके का जायजा लिया और कहा कि अगर पटाखों के चलाने की वजह से आग लगी है, इस बाबत पूरी जांच की जाएगी और कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

जालंधर : जिंदगी से खिलवाड़, बच्चों से भरी ओवरलोड बसें दौड़ रही सड़कों पर

जालंधर: घर से 13 लाखों की नगदी और 50 लाख के गहने लेकर फरार हुए चोर

फिल्लौर हाईवे पर अनयंत्रित होकर पलटा टाइल्स से भरा पिकअप ट्रक, 3 की मौत, तीन गंभीर घायल