दोआबा न्यूज़लाईन
जालंधर: जालंधर के जम्मू नेशनल हाईवे पर अड्डा रायपुर रसूलपुर के सामने एक सरकारी बस ने साइड में खड़ी प्राइवेट बस को टक्कर मार दी, जिसके पीछे आ रही एक कार भी बस के अचानक ब्रेक लगाने से अनयत्रित होकर बस से टकरा गई। हालांकि गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। दोनों बसों के सभी यात्री सुरक्षित हैं।
वहीं टक्कर के बाद दोनों बसों के ड्राइवरों कि आपस में बहस हो गई। दोनों हादसे का जिम्मेदार एक दूसरे को ठहराने लग पड़े। प्राइवेट बस के ड्राइवर बग्गा ने रोडवेज बस के ड्राइवर गुरसेवक सिंह पर आरोप लगाया कि वे सड़क पर बस खड़ी कर के सवारियां चढ़ा रहे थेजिसके कारण यह हादसा हुआ। दूसरी तरफ प्राइवेट बस ड्राइवर बग्गा ने सवारी चढ़ाने वाली सिरे से नकार दी ओर कहा कि रोडवेज बस की स्पीड ज्यादा होने के कारण यह हादसा हुआ।
घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों की बात सुनी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद दोषी के खिलाफ करवाई करने की बात कही। उन्होंने बताया कि दोनों ड्राइवर एक दूसरे पर आरोप लगा रहे थे, कि उसकी गलती के कारण यह हादसा हुआ। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।