जालंधर : महिला IAS अफसर के गनमैन ने चलाई गोली, एक घायल

दोआबा न्यूजलाइन

(पूजा मेहरा) जालंधर बारादरी में स्थित स्टीवन इकलेंव में मामूली विवाद को लेकर गोली चल गई। इस घटना में व्यक्ति की टांग में गोली लगने से वह घायल हो गया। घायल व्यक्ति को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार प्लाट में मिट्टी डालने को लेकर विवाद हुआ है। लखबीर नामक व्यक्ति ने कहा कि वह अपने मालिक के प्लाट में मिट्टी डलवाने का काम कर रहा था। इस दौरान पड़ोसी आम आदमी पार्टी के नेता स्टीफन क्लेर द्वारा प्लाट में कब्जा करने की कोशिश के आरोप लगाते हुए विवाद शुरू कर दिया गया। उनका आरोप है कि घटना को लेकर 2 घंटे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस द्वारा उनसे मामले की पूछताछ की बजाये दूसरे पक्ष के पास जाकर बातचीत की जा रही है। व्यक्ति ने कहा कि वह अपने प्लाट में काम करवा रहा था। उन्होंने कहा कि बाद में विवाद को लेकर स्टीफन कलियर की पत्नी आईएएस अधिकारी बबिता कलेर के गनमैन ने गोली चला दी जो उनके साथी की टांग पर लगी।

दूसरी ओर आम आदमी पार्टी के नेता स्टीफन क्लेर ने कहा कि उनके द्वारा खाली प्लॉट में मिट्टी डालने आए व्यक्ति से असल मालिक से बात करवाने को कहा पर फोन पर बात करने वाला शख्स उनसे बदसलूकी से बात करने लगा। इसके बाद में घर के अंदर चले गए। उन्होंने कहा कि थोड़ी देर बाद उनके बेटे ने उन्हें बताया कि मैडम बबिता कलेर के गनमैन के साथ मिट्टी डालने आए लोगों द्वारा विवाद करने के बाद मारपीट शुरू की गई। इसके बाद बचाव में गनमैन द्वारा एक व्यक्ति पर गोली चलाई गई।

वहीं मौके पर पहुँची एसीपी रूपदीप कौर ने कहा कि घटना स्थल पर गोली चलने की सूचना मिली थी। इस घटना में एक व्यक्ति घायल हुआ है। एसीपी ने माना की सरकारी कर्मी की ओर से गोली चलाई गई है। मौके पर लोगों ने गोली का खोल भी बरामद किया है। लोगों ने पुलिस पर कार्रवाई करने के आरोप लगाए है। वहीं एसीपी ने घटना को लेकर कुछ समय मांगा है, उनका कहना है कि इस मामले में बनती कार्रवाई की जाएगी। एसीपी ने कहा कि पीड़ित पक्ष द्वारा पुलिस पर लगाए गए आरोप बेबुनियाद है। उन्होंने कहा कि घटना को लेकर दोनों पक्षों से बात की जा रही है। इस घटना में एक ही गोली चली है।

Related posts

हेमकुंट पब्लिक स्कूल में ‘तीज उत्सव ‘

मानव सहयोग स्कूल की छात्राओं का ज़ोनल वॉलीबॉल टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन

DC ने किया मल्टी-स्किल डेवलपमेंट सेंटर का दौरा